Nothing ने कंफर्म किया है कि CMF Phone 1 जल्द ही लॉन्च होने वाला है। यह CMF by Nothing सब-ब्रांड का पहला स्मार्टफोन है जो कि 8 जुलाई को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा। अब तक इस स्मार्टफोन से संबंधित कई टीजर्स सामने आ चुके हैं। यहां हम आपको CMF Phone 1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कंपनी CMF Buds Pro 2 TWS ईयरबड्स और CMF Watch Pro 2 स्मार्टवॉच भी लॉन्च करेगी, जो पिछले साल लॉन्च किए मॉडल के अपग्रेड होंगे। इस बार यह अपने पावर 65W GaN चार्जर के अपग्रेड के तौर पर कोई नया चार्जर लॉन्च नहीं कर रहा है। CMF Phone 1 के नए टीजर में अभी भी एक लॉक नजर आ रहा है जो कि एक रिप्लेसेबल बैक कवर होने की संभावना है।
CMF Phone 1 Specifications
नई रिपोर्टों के आधार पर यह मीडियाटेक डाइमेंशिटी 7300 प्रोसेसर पर बेस्ड होगा, जिसे हाल ही में पेश किया गया था। यह माडियाटेक डाइमेंशिटी 7050 का अपग्रेड है, इसलिए इसे
Nothing Phone (1) में इस्तेमाल किए गए स्नैपड्रैगन 778G प्लस के जैसा परफॉर्मेंस करना चाहिए। पहले की अफवाहों के आधार पर CMF Phone 1 में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले होगी, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4x रैम और 128GB या 256GB UFS 2.2 स्टोरेज होगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
अभी तक
CMF Buds Pro 2 और Watch Pro 2 के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन टीजर से एक स्मार्ट डायल का पता चलता है, जैसा कि CMF Neckband Pro में देखा था। स्मार्टवॉच के टीजर में राउंड डायल के अलावा कोई जानकारी नहीं दी गई है। हमें आने वाले हफ्तों में इन डिवाइसेज से संबंधित ज्यादा जानकारी सामने आनी चाहिए। 8 जुलाई को लॉन्च इवेंट सुबह 10 बजे बीएसटी (2:30 बजे IST)
आयोजित होगा।