बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक Motorola का G86 जल्द चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। यह पिछले वर्ष पेश किए गए G85 5G की जगह लेगा। G85 5G में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6s Gen 3 दिया गया था।
एक मीडिया
रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन का डिजाइन लीक किया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। इस स्मार्टफोन के रियर पैनल के दाएं कोने पर स्क्वेयर शेप में कुछ उठा हुआ कैमरा मॉड्यूल तीन कैमरा और एक LED फ्लैश यूनिट के साथ दिख रहा है। इसमें स्लिम बेजेल्स के साथ फ्लैट डिस्प्ले हो सकता है। इसमें टॉप पर डिस्प्ले के सेंटर में फ्रंट कैमरा के लिए होल-पंच स्लॉट है। इसके दाएं कोने पर पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। इसके नीचे कोने पर स्पीकर ग्रिल और USB Type-C पोर्ट है। इसमें Dolby Atmos के सपोर्ट वाले स्पीकर्स हो सकते हैं।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि G86 में 50 मेगापिक्सल के Sony Lytia कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिल सकती है। G85 5G में 50 मेगापिक्सल के Sony Lytia 600 प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट थी। इस स्मार्टफोन को पर्पल और डार्क ब्लू कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। G86 में 8 GB का RAM और 256 GB की स्टोरेज हो सकती है।
हाल ही में
Motorola ने भारत में Edge 60 Fusion को लॉन्च किया था। यह पिछले वर्ष पेश किए गए Edge 50 Fusion की जगह लेगा। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7400 दिया गया है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इस स्मार्टफोन के 8 GB + 256 GB वाले बेस वेरिएंट का प्राइस 22,999 रुपये और 12 GB + 256 GB का 24,999 रुपये का है। इसे Pantone Amazonite, Pantone Slipstream और Pantone Zephyr कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसमें 6.7 इंच 1.5K (1,220 x 2,712 पिक्सल) कर्व्ड pOLED स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसके डिस्प्ले के लिए Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7400 है।