Moto G71 जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल, Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी ने फोन की लॉन्च तारीख का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया है, लेकिन लेटेस्ट लीक में Moto G सीरीज़ के इस फोन को लेकर जानकारी दी गई है कि यह इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। बता दें, यह फोन पिछले साल नवंबर में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसके साथ Moto G200, Moto G51, Moto G41 और Moto G31 स्मार्टफोन्स को भी लॉन्च किया था। मोटो जी51 और मोटो जी31 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जा चुका है। मोटो जी71 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 128 जीबी स्टोरेज और 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
टिप्सटर Yogesh Brar (@heyitsyogesh) ने ट्विटर के माध्यम से
संकेत दिए हैं कि
Moto G71 स्मार्टफोन भारत में तुरंत लॉन्च किया जाएगा। टिप्सटर का दावा है कि यह फोन भारत में जनवरी के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा और कंपनी जल्द ही इसके भारत आगमन को टीज़ भी करेगी। हालांकि, टिप्सटर ने लॉन्च की सटिक जानकारी प्रदान नहीं की है।
Gadgets 360 ने इस संबंध में सटिक जानकारी के लिए
Motorola India से संपर्क साधा है। जैसे ही कंपनी का जवाब प्राप्त होगा इस खबर के जरिए आपको अपडेट कर दिया जाएगा।
Moto G71 price, specifications
मोटो जी71 स्मार्टफोन को ग्लोबली पिछले साल नवंबर महीने में
लॉन्च किया गया था, जिसके साथ
Moto G200,
Moto G51,
Moto G41 और
Moto G31 स्मार्टफोन्स भी लॉन्च हुए थे।
Moto G71 की कीमत यूरोप में EUR 299.99 (लगभग 25,200 रुपये) थी। भारतीय कीमत भी इसके आसपास हो सकती है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो मोटो जी71 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिलती है। फोन की स्टोरेज 128 जीबी है।
फोटोग्राफी के लिए मोटो जी71 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
वहीं, इसकी बैटरी 5,000 की है, जिसके साथ Turbo Power 30 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ वी5 और वाई-फाई दिया गया है।