Moto G72 कथित तौर पर जल्द ही मार्केट आने वाला है। चीनी ब्रांड ने अभी तक ऑफिशियल लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया है। मगर एक हालिया लीक के मुताबिक, स्मार्टफोन सितंबर या अक्टूबर में भारत में एंट्री करेगा। इसमें MediaTek SoC Moto G72 4G के साथ, 8GB तक RAM और 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा हो सकता है। Moto G72 को हाल ही में मॉडल नंबर XT2255 के साथ अलग-अलग सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया, जिससे Moto G71 5G आने की संभावना साफ होती है।
टिप्सटर पारस गुगलानी (@PassionateGeekz) ने
प्राइसबाबा के साथ मिलकर Moto G72 के भारत में लॉन्च की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, मोटोरोला का मोटो जी-सीरीज स्मार्टफोन सितंबर या अक्टूबर में भारत में आएगा। बताया जाता है कि स्मार्टफोन MediaTek Helio G37 SoC या अन्य MediaTek SoC पर बेस्ड होगा। इसमें 6GB और 8GB RAM ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें इनबिल्ट स्टोरेज का इस्तेमाल करके RAM को 4GB तक बढ़ाने का ऑप्शन है।
Moto G72 4G भारतीय वेरिएंट कोडनेम "विक्टोरिया 22" और XT2255-2 मॉडल नंबर के साथ आ सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सेल सेंसर शामिल है। Moto G72 में 5,000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
Moto G72 पहले यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (FCC), UAE के टेलीकम्युनिकेशंस एंड डिजिटल गवर्नमेंट रेगुलेटरी अथॉरिटी (TDRA), ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) सर्टिफिकेशन और IMEI वेबसाइटों पर मॉडल नंबर XT2255 के साथ नजर आया था।
आगामी Moto G72 मार्केट में
Moto G71 5G के अपग्रेड के तौर पर जगह लेने की संभावना है, जिसे इस साल जनवरी में भारत में लॉन्च किया गया था। Moto G71 5G में Qualcomm स्नैपड्रैगन Snapdragon 695 SoC है। इसके अलावा 33W टर्बोचार्जर के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
\