इस स्मार्टफोन को 24 नवंबर को देश में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिए की जाएगी
इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola का नया स्मार्टफोन जल्द देश में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6s Gen 4 मिलेगा। हाल ही में Moto G57 Power को चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में पेश किया गया था। भारत में लॉन्च होने वाले Moto G57 के स्पेसिफिकेशंस इसके इंटरनेशनल वेरिएंट के समान हो सकते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में मोटोरोला ने बताया है कि इस स्मार्टफोन को 24 नवंबर को देश में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिए की जाएगी। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6s Gen 4 का इस्तेमाल किया जाएगा। Moto G57 Power की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 कैमरा दिया जाएगा।
इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच FHD+ LCD डिस्प्ले (2,400 x 1,080 पिक्सल्स) 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,050 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसके डिस्प्ले के लिए Corning Gorilla Glass 7i दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8 GB तक का RAM और 256 GB की स्टोरेज है। Moto G57 Power की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3-इन-1 लाइट कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Moto G57 Power की 7,000 mAh की बैटरी 30 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हाल ही में Moto G67 Power 5G को देश में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन के 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट का प्राइस 15,999 रुपये का है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7s Gen 2 का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD+ LCD (1,080 × 2,400 पिक्सल्स) डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 391 ppi की पिक्सल डेंसिटी के साथ है। Moto G67 Power 5G में 7,000 mAh की बैटरी 30 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक टू-इन-वन फ्लिकर कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Kodak MotionX QLED TV: Google TV, 75 इंच तक स्क्रीन साइज के साथ भारत में लॉन्च हुई नई TV सीरीज, जानें कीमत
Cloudfare Outage: X, ChatGPT, Spotify सहित कई बड़े प्लेटफॉर्म पड़े ठप, सोशल मीडिया पर भी असर!
Moto G57 Power में मिलेगी 7,000mAh की बैटरी, अगले सप्ताह भारत में होगा लॉन्च
72 घंटे काम करो! Infosys के फाउंडर नारायण मूर्ति के बयान ने फिर छेड़ दी ऑनलाइन बहस