Motorola ने हाल ही में भारत में नया स्मार्टफोन Moto G57 Power 5G लॉन्च कर दिया है, जिसकी टक्कर Vivo Y31 5G और Redmi 15 5G से हो रहा है।
Photo Credit: Motorola/Vivo/Redmi
Moto G57 Power 5G vs Vivo Y31 5G vs Redmi 15 5G
Motorola ने हाल ही में भारत में नया स्मार्टफोन Moto G57 Power 5G लॉन्च कर दिया है, जिसकी टक्कर Vivo Y31 5G और Redmi 15 5G से हो रहा है। Moto G57 Power 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 4 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं Vivo Y31 5G में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है। जबकि Redmi 15 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6एस जेन3 प्रोसेसर है। आइए Moto G57 Power 5G , Vivo Y31 5G और Redmi 15 5G के बीच तुलना करके विस्तार से जानते हैं।
कीमत
Moto G57 Power 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। जबकि Vivo Y31 5G के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। वहीं Redmi 15 5G के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।
डिस्प्ले
Moto G57 Power 5G में 6.72 इंच की एलसीडी फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1050 निट्स ब्राइटनेस और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। वहीं Vivo Y31 5G में 6.68 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1608 × 720 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक अधिकतम ब्राइटनेस है। जबकि Redmi 15 5G में 6.9 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट और 850nits पीक ब्राइटनेस है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
Moto G57 Power 5G एंड्रॉयड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। वहीं Vivo Y31 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर चलता है। जबकि Redmi 15 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HyperOS 2.0 पर काम करता है।
प्रोसेसर
Moto G57 Power 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 4 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि Vivo Y31 5G में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है। वहीं Redmi 15 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6एस जेन3 चिपसेट दिया गया है।
कैमरा सेटअप
Moto G57 Power 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 इन 1 लाइट सेंसर दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए मेगापिक्सल f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि Vivo Y31 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और f/3.0 अपर्चर के साथ 0.08 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं Redmi 15 5G के रियर में f/1.75 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आता है।
बैटरी बैकअप
Moto G57 Power 5G में 7000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W टर्बो पावर चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Vivo Y31 5G में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 6500mAh की बैटरी दी गई है। जबकि Redmi 15 5G में 7000mAh की बैटरी है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
HONOR Watch X5 हुई AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च, 14 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
Moto G57 Power 5G vs Vivo Y31 5G vs Redmi 15 5G: 15K में कौन है बेस्ट
iPhone 16 पर आया जबरदस्त ऑफर, 63 हजार से भी ज्यादा सस्ती कीमत में खरीदें
8,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुई Honor 500 सीरीज, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस