AnTuTu स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर बेंचमार्क वेबसाइट है, जिस पर हाल ही में जुलाई महीने में टॉप 10 स्मार्टफोन की लिस्ट साझा की गई है जिसने परफॉर्मेंस के हिसाब से औसत से ज्यादा स्कोर हासिल किए हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Black Shark 4 Pro ने जगह बनाई है। बता दें, जून महीने में Nubia Red Magic 6 स्मार्टफोन पहले नंबर पर स्थित था, जिसे पीछे छोड़कर अब ब्लैक शार्क 4 प्रो ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, नुबिया रेड मैजिक 6 फोन अब पहले पायदान से लुढ़कर दूसरे नंबर पर आ गया है।
AnTuTu बेंचमार्किंग वेबसाइट के मुताबिक,
Black Shark 4 Pro स्मार्टफोन जुलाई 2021 में बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले टॉप स्मार्टफोन की लिस्ट में पहला नंबर हासिल किया है। AnTuTu लिस्टिंग में फोन को 854,439 स्कोर हासिल हुआ है। बता दें, ब्लैक शार्क 4 प्रो एक गेमिंग स्मार्टफोन है। इसमें 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16 जीबी LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। इसकी जानकारी सबसे पहले
mydrivers द्वारा सार्वजनिक की गई है।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जून 2021 में पहला स्थान हासिल करने वाला
Nubia Red Magic 6 स्मार्टफोन है, इस फोन को लिस्टिंग में 831163 स्कोर प्राप्त हुआ है। नुबिया रेड मैजिक 6 फोन में 165 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है और इसमें साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी UFS3.1 स्टोरेज दी गई है।
इस लिस्ट का तीसरा फोन
OnePlus 9 Pro है, जिसे 822338 स्कोर प्राप्त हुए हैं। यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से लैस है। साथ ही इसमें भी स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मौजूद है। जिसके साथ 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है।
यह तो रहे लिस्ट के टॉप तीन स्मार्टफोन, इनके अलावा इस लिस्ट के बाकि स्मार्टफोन की बात करें, तो इन
में Oppo Find X3 Pro, Realme GT,
OnePlus 9,
vivo X60 Pro+, iQOO 7,
Meizu 18 और
Mi 11 Ultra फोन शामिल हैं। जिन्हें AnTuTu लिस्टिंग में क्रमश: 818309, 808852, 807935, 806746, 806625, 790387, 787450 स्कोर प्राप्त हुए हैं।