Black Shark 4, Black Shark 4 Pro गेमिंग फोन 144 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Black Shark ने गेमिंग स्मार्टफोन्स के साथ कुछ एक्सेसरीज़ भी लॉन्च की है। पहला Black Shark 3.5mm in-ear gaming earphones (Standard Edition) जिसकी कीमत CNY 149 (लगभग 1,600 रुपये) है।

Black Shark 4, Black Shark 4 Pro गेमिंग फोन 144 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Black Shark 4 Pro और Black Shark 4 दोनों फोन एंड्रॉयड 11 के साथ आए हैं

ख़ास बातें
  • Black Shark 4 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है
  • Black Shark 4 Pro Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस है
  • दोनों ही फोन में एक जैसा डिस्प्ले फीचर किया गया है
विज्ञापन
Black Shark 4 और Black Shark 4 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन अपने पिछले वर्ज़न Black Shark 3 और Black Shark 3 Pro की तुलना में कई अपग्रेड्स के साथ आए हैं। इसमें 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और UFS 3.1 फ्लैश स्टोरेज दी गई है। इसका प्रो वेरिएंट टॉप-एंड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जबकि नॉन-प्रो वेरिएंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने कुछ एक्सेसरीज़ भी पेश की है, जिसमें Cooling Back Clip 2 Pro और in-ear gaming हेडसेट शामिल है।
 

Black Shark 4 Pro, Black Shark 4 price, availability

Black Shark 4 Pro के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 44,400 रुपये) है। जबकि इसका 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आप CNY 4,499 (लगभग 50,000 रुपये) में खरीद सकते हैं। इसका एक 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसे आप CNY 5,299 (लगभग 58,800 रुपये) में खरीद सकते हैं। कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह फोन इंक सी ब्लैक और सुईकॉन्ग ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसे 25 मार्च से Black Shark Store के माध्यम से खरीद सकते हैं।

वहीं, दूसरी तरफ Black Shark 4 फोन चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 27,700 रुपये) और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 30,000 रुपये) है। इसके अलावा 12 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 33,300 रुपये) और टॉप एंड वेरिएंट 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 3,299 (लगभग 36,600 रुपये) है। इस फोन को आप इंक सी ब्लैक, लिंगगुंग ग्रे और मैजिक मिरर ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ Black Shark Store से 25 मार्च से खरीद सकते हैं।

दोनों ही फोन्स की प्री-बुकिंग कंपनी की ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।

Black Shark ने गेमिंग स्मार्टफोन्स के साथ कुछ एक्सेसरीज़ भी लॉन्च की है। पहला Black Shark 3.5mm in-ear gaming earphones (Standard Edition) जिसकी कीमत CNY 149 (लगभग 1,600 रुपये) है। यह ईयरफोन Special Ring Iron Edition के साथ भी आता है, जिसको लेकर वादा किया गया है कि यह बेहतर साउंड क्वालिटी प्रदान करेगा इसकी कीमत CNY 249 (लगभग 2,700 रुपये) है। Black Shark Cooling Back Clip 2 Pro की कीमत CNY 199 (लगभग 2,200 रुपये) है। कंपनी ने Black Shark 20,000mAh पावर बैंक भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत CNY 159 (लगभग 1,700 रुपये) है। दोनों ही फोन Armour thermal protective shell के साथ आते हैं, जिसकी कीमत CNY 79 (लगभग 800 रुपये) है। एक Fluorescent protective shell भी है, जिसकी कीमत CNY 39 (लगभग 400 रुपये) है।
 

Black Shark 4 Pro specifications

डुअल-सिम (नैनो) ब्लैक शार्क 4 प्रो फोन एंड्रॉयड 11 आधारित JoyUI 12.5 पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ Samsung E4 डिस्प्ले के साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 720 हर्ट्ज़ टच-सैम्पलिंग रेट दिया गया है। डिस्प्ले में होल-पंच डिज़ाइन दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16 जीबी LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए ब्लैक शार्क 4 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा और f/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.45 लेंस के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। जो कि फोन को 15 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। इसके अलावा, फोन में 3.5mm हेडफोन जैक और डुअल स्पीकर फीचर किया गया है।  

सेंसर्स की बात करें, तो इस फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप और एक प्रोक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। साथ ही फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और फोन के बैक पैनल पर लाइटिंग इफेक्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 163.83x76.35x9.9mm भार 220 ग्राम है।
 

Black Shark 4 specifications

ब्लैक शार्क 4 में ऑपरेटिंग सिस्टम, डिस्प्ले और बैटरी प्रो वेरिएंट जैसे ही हैं। इसके अलावा ब्लैक शार्क 4 फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए ब्लैक शार्क 4 में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, लेकिन इस फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। बाकि कैमरा स्पेसिफिकेशन प्रो वेरिेएंट के समान ही हैं। इस गेमिंग फोन का डायमेंशन 163.83x76.35x9.9mm और भार 210 ग्राम है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888
फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल
रियर कैमरा64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता4500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870
फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता4500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OPPO Find X8 Mini में मिलेगा 6.31-इंच डिस्प्ले, 50MP मेन कैमरा और मेटल फ्रेम, मार्च में होगा लॉन्च!
  2. Nothing Phone (2a) की डिस्प्ले में आ रही खामी, यूजर्स का सोशल मीडिया पर निकला गुस्सा
  3. ढेर सारे एआई फीचर्स के साथ OPPO Reno 13 सीरीज इस दिन होगी भारत में लॉन्‍च, जानें
  4. POCO X7 Pro का आयरनमैन एडिशन भी आएगा, इस तारीख को होगा लॉन्‍च
  5. Apple के लिए इस देश में बढ़ी मुश्किल, सेल्स बढ़ाने के लिए iPhone पर भारी डिस्काउंट
  6. Realme Neo 7 SE में होगी 7000mAh बैटरी! लॉन्च टाइम भी लीक
  7. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 96,600 डॉलर से ज्यादा
  8. BSNL का न्यू ईयर धमाका! 425 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, फ्री बेनिफिट्स वाला धांसू प्लान
  9. एप्पल ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर, 3-5 जनवरी तक फ्री मिलेगा Apple TV+ एक्सेस
  10. MG Motor की Windsor बनी लगातार तीसरे महीने सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »