Oppo Reno 7 Pro स्मार्टफोन में Sony IMX766 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है, जिसकी जानकारी टिप्सटर द्वारा दी गई है। Digital Chat Station का कहना है कि ओप्पो रेनो 7 सीरीज़ में Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro की तुलना में बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस मौजूद होगी। Oppo Reno 6 Pro+ और Reno 6 Pro फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870जी प्रोसेसर और Oppo Find X3 Pro में Sony IMX766 सेंसर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह वही स्मार्टफोन हो सकता है जिसे Kodak के साथ को-डेवलप किया जा रहा है।
Digital Chat Station ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर
पोस्ट कर जानकारी दी है कि मॉडल नंबर PFDM00 वाला Oppo फोन Sony IMX766 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस होगा। GSMArena की
रिपोर्ट में बताया गया था कि यह मॉडल नंबर Oppo Reno 7 Pro का है।
Oppo 6 Pro वर्ज़न से इसकी तुलना करें, तो यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है।
Oppo ने ओप्पो रेनो 6 प्रो फोन को भारत में जुलाई महीने मे
लॉन्च किया था। यह फोन 1/2.0 इंच 64 मेगापिक्सल OmniVision OV64B सेंसर के साथ आया था जिसका पिक्सल 0.7-micron था। इसकी तुलना में Sony IMX766 1/1.56 इंच का सेंसर है, जो कि 1.0-micron नेटिव पिक्सल के साथ आता है। नेटिव पिक्सल 4-इन-1 बिनिंग के साथ 2.0 माइक्रोन तक बढ़ सकते हैं, और सेंसर डीओएल-एचडीआर ऑल-पिक्सल ऑटोफोकस का सपोर्ट करता है।
GSMArena की
रिपोर्ट में Digital Chat Station के पुराने
पोस्ट का हवाला देते हुए बताया है कि कथित Oppo Reno 7 Pro स्मार्टफोन वही फोन हो सकता है जिसे चीनी कंपनी यूएस बेसड फोटोग्राफी कंपनी Kodak के साथ डेवलप कर रही है। कथित तौर पर, फोन का उद्देश्य क्लासिक Kodak camera डिज़ाइन को ट्रिब्यूट देना है। यह भी बताया गया कि कथित फोन Sony IMX766 50 मेगापिक्सल सेंसर के साथ-साथ 13-मेगापिक्सल 2x टेलीफोटो कैमरा और 3-मेगापिक्सेल माइक्रोस्कोप कैमरा से लैस होगा बिल्कुल
Oppo Find X3 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तरह।