पिछले वर्ष लॉन्च किए गए iPhone पर Amazon Apple Sale के दौरान भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इसे 79,900 रुपये के शुरुआती प्राइस में लॉन्च किया गया था। ई-कॉमर्स वेबसाइट एमेजॉन पर सेल के दौरान इसका शुरुआती प्राइस 67,999 रुपये है। इसके अलावा iPhone 14 प्लस पर 13,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
आईफोन 14 के 128 GB के बेस वेरिएंट का एमेजॉन पर प्राइस 67,999 रुपये है। इसका 256 GB वेरिएंट 89,900 रुपये और 1,09,900 रुपये के लॉन्च प्राइस वाला 512 GB वेरिएंट 97,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। आईफोन 14 प्लस का शुरुआती प्राइस 89,900 रुपये था। यह एमेजॉन की
सेल के दौरान 76,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके 256 GB वाले वेरिएंट को 86,999 रुपये और 512 GB को 1,06,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा iPhone 14 प्रो और iPhone 14 प्रो मैक्स के प्राइसेज भी घटाए गए हैं। iPhone 14 प्रो के 128 GB वेरिएंट को सेल में 1,19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को 1,29,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसके 256 GB और 512 GB वेरिएंट्स के प्राइसेज सेल में क्रमशः 1,34,990 रुपये और 1,53,990 रुपये हैं। एमेजॉन की यह सेल 17 जून को समाप्त होगी।
एमेजॉन की सेल के दौरान आईफोन प्रो मैक्स के 128 GB के बेस वेरिएंट को 1,27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे पिछले वर्ष भारत में 1,39,900 रुपये के शुरुआती प्राइस पर लॉन्च किया गया था। यह 256 GB और 512 GB के वेरिएंट्स में भी उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के 256 GB वाले वेरिएंट का सेल में प्राइस 1,43,900 रुपये है। इसके 512 GB वेरिएंट पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
कंपनी के लिए भारत एक महत्वपूर्ण मार्केट है। देश में कंपनी की सेल्स उच्च स्तर पर पहुंच गई है। इसके अलावा एपल ने भारत में आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ाने की भी तैयारी की है। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट में एपल ने अपना ऑनलाइन स्टोर लगभग तीन वर्ष पहले शुरू किया था। हाल ही में
एपल ने भारत में दो रिटेल स्टोर्स भी खोले हैं। पिछले फाइनेंशियल ईयर में देश से मोबाइल फोन का एक्सपोर्ट बढ़कर 11.12 अरब डॉलर (लगभग 90,000 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया। इस एक्सपोर्ट में एपल की हिस्सेदारी लगभग आधी है। एपल ने देश में आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ाने की भी योजना बनाई है।