पिछले कुछ वर्षों में देश का स्मार्टफोन मार्केट तेजी से बढ़ा है। यह इस वर्ष 50 अरब डॉलर (लगभग 4.2 लाख करोड़ रुपये) से ज्यादा का हो सकता है। इस मार्केट में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर छह प्रतिशत की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। भारतीय कस्टमर्स का रुख प्रीमियम स्मार्टफोन्स की ओर बढ़ा है। इससे वैल्यू के लिहाज से स्मार्टफोन मार्केट में बढ़ोतरी हो रही है।
मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint की
रिपोर्ट के अनुसार, देश में इस वर्ष स्मार्टफोन मार्केट में एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) 300 डॉलर (लगभग 25,900 रुपये) से अधिक हो सकता है। स्मार्टफोन का मार्केट 50 अरब डॉलर से अधिक होने के पीछे यह एक बड़ा कारण होगा। यह मार्केट 2021 में लगभग 38 अरब डॉलर (लगभग 3.2 लाख करोड़ रुपये) का था। पिछले कुछ वर्षों में
Apple, OnePlus और Samsung के प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कस्टमर्स अब प्रीमियम और अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट में स्मार्टफोन्स को अधिक पसंद कर रहे हैं। इस सेगमेंट में एपल और सेगमेंट दो प्रमुख कंपनियां हैं।
एपल की आईफोन सीरीज के Pro मॉडल्स के लिए डिमांड अधिक हो सकती है। देश में अपनी ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाया है। इससे एपल की स्मार्टफोन्स की कॉस्ट में कमी हुई है। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग की फ्लैगशिप Galaxy S सीरीज की बिक्री भी बढ़ सकती है। कंपनी के आगमी Galaxy S25 Ultra में 200 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। हाल ही में एक लीक में दावा किया गया था कि सैमसंग के Galaxy डिवाइसेज के लिए 500 मेगापिक्सल का कैमरा डिवेलप किया जा रहा है। कंपनी की Galaxy S25 सीरीज जल्द लॉन्च की जा सकती है। इस स्मार्टफोन सीरीज में Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra हो सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite हो सकता है।
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल OnePlus की भी अल्ट्रा प्रीमियम सेगमेंट (45,000 रुपये से अधिक) में अपनी बिक्री बढ़ाने की योजना है। चीन की यह कंपनी 7 जनवरी को OnePlus 13 को लॉन्च करेगी। स्मार्टफोन्स के अफोर्डेबल सेगमेंट में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली Oppo और Vivo जैसी कंपनियां नए डिजाइन और बेहतर कैमरा के साथ अपनी बिक्री बढ़ाने की कोशिश में हैं।