चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Honor की Magic 8 Pro के लॉन्च की तैयारी है। पिछले वर्ष अक्टूबर में कंपनी ने Magic 7 Pro को पेश किया था। Magic 7 Pro के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm का आगामी Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट दिया जा सकता है।
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में
Honor के एक नए स्मार्टफोन के चिपसेट और कैमरा के बारे में जानकारी दी है। यह Magic 8 Pro हो सकता है। इसमें Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट दिया जा सकता है। क्वालकॉम इस चिपसेट को अक्टूबर में पेश कर सकती है। यह Snapdragon 8 Elite की जगह लेगा। Magic 8 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल का OV50Q 1/1.3 इंच प्राइमरी कैमरा हो सकता है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है।
Honor के Magic 7 Pro में वेरिएबल अपार्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा 100x डिजिटल जूम और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ था। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 5,270 mAh की बैटरी 100 W वायर्ड और 80 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
पिछले सप्ताह Honor ने X70i को लॉन्च किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7025 Ultra है। इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। इसकी 6,000 mAh की बैटरी 35 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चीन में लॉन्च किए गए X70i को Moon Shadow White, Sky Blue, Magnolia Purple और Velvet Black कलर्स में लाया गया है। डुअल सिम (नैनो) वाला यह
स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड MagicOS 9.0 पर चलता है। इसमें 6.7 इंच फुल HD+ (1,080 × 2,412 पिक्सल्स) AMOLED स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 3,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 7025 Ultra दिया गया है। X70i में 12 GB तक RAM और 512 GB तक की स्टोरेज है। इसमें f/1.75 अपार्चर के साथ 108 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।