साल खत्म होने से पहले कंपनियां ज़्यादा से ज़्यादा हैंडसेट बेचना का कोई मौका नहीं चूकना चाहतीं। अब ग्राहकों को लुभाने के लिए चीनी कंपनी हॉनर नया ऑफर लेकर आई है। कंपनी के Honor 6X और Honor 8 Pro स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है। हालांकि, ये फोन सस्ते दाम में सीमित समय के लिए उपलब्ध होंगे। हॉनर 6एक्स और
हॉनर 8 प्रो सस्ते दाम में सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध हैं। कंपनी की ओर से इन स्मार्टफोन पर 4,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
हॉनर 6एक्स के 32 जीबी वेरिएंट को
9,999 रुपये में बेचा जा रहा है। यह फोन आम तौर पर 11,999 रुपये में उपलब्ध रहता है, यानी छूट 2,000 रुपये की है। इतनी ही छूट 64 जीबी वेरिएंट पर भी दी जा रही है। 13,999 रुपये वाला यह फोन आपको
11,999 रुपये में मिल जाएगा। ज्ञात हो कि कंपनी ने हाल ही में हॉनर 6एक्स के अपग्रेड
हॉनर 7एक्स को
मार्केट में उतारा है। ऐसे में दो रियर कैमरे वाले पुराने फोन की कीमत कम करना सही रणनीति नज़र आती है।
अब बात हॉनर 8 प्रो की। इस फोन पर कंपनी हॉनर 6एक्स की तुलना में ज़्यादा छूट दे रही है। दमदार स्पेसिफिकेशन वाला यह हैंडसेट 4,000 रुपये सस्ते में मिल जाएगा। ग्राहक इसे
25,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि आम तौर पर यह 29,999 रुपये में मिलता है। जानकारी दी गई है कि दोनों ही हैंडसेट कटौती के साथ 12 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच बिकेंगे।
कंपनी ने हॉनर 6एक्स स्मार्टफोन को भारत में
साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। याद रहे कि हॉनर 6एक्स में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080 x 1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन 2.5डी कर्व्ड ग्लास आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें कंपनी ने 1.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर किरिन 655 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। ग्राफिक्स के लिए माली टी830-एमपी2 इंटिग्रेटेड है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित ईएमयूआई 4.1 पर चलता है।
हॉनर 6एक्स में हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट है। हॉनर 6एक्स में डुअल कैमरा सेटअप है। रियर कैमरे में एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश से लैस है। सेल्फी के दीवानों के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन को पावर देने के लिए मौजूद है 3340 एमएएच की बैटरी है।
हॉनर 8 प्रो में 5.7 इंच (2560 x 1440 पिक्सल) क्वाड एचडी एलटीपीएस 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 515 पीपीआई है। फोन में कंपनी का किरिन 960 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली जी71 ऑक्टा--कोर जीपीयू है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है जिसके ऊपर इमोशन यूआई 5.1 दी गई है। फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। हॉनर 8 प्रो में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.2, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। पहले कैमरे को मोनोक्रोम जबकि दूसरे रियर कैमरे को आरजीबी के लिए दिया गया है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। भारत में इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।