Huawei के सब ब्रांड हॉनर के Honor 8 Pro स्मार्टफोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना शुरू हो गया है। नए अपडेट के साथ ही हॉनर 8 प्रो फोन में जीपीयू टर्बो टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है। GPU Turbo के अलावा अब यूजर को कॉल रिकॉर्डिंग के लिए थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी। इसी के साथ एपीएन समस्या को ठीक गया है। Honor 8 Pro को मिले नए अपडेट का वर्जन नंबर DUK-L09 8.0.0.331(C675CUSTC675D2) और इसका साइज 878 एमबी है। याद करा दें कि इस साल मई में Honor 8 Pro स्मार्टफोन को फेस अनलॉक सपोर्ट मिला था।
हॉनर फोरम पर मौजूद
हॉनर 8 प्रो के लेटेस्ट अपडेट के चेंजलॉग से पता चला है कि नया अपडेट इंस्टॉल होने के साथ जीपीयू टर्बो, कॉल रिकॉर्डिंग सपोर्ट, पार्टी मोड एपीके (बेहतर साउंड इफेक्ट के लिए म्यूजिक प्लेबैक को sync) और डेटा एपीएन को फिक्स किया गया है। हॉनर ने फिलहाल Honor 8 Pro को एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलने की कोई जानकारी नहीं दी है। बैच बनाकर अपडेट को जारी किया जा रहा है, आने वाले कुछ दिनों में सभी यूजर को अपडेट मिल जाएगा। सलाह दी जाती है कि, वाईफाई से कनेक्ट करने के बाद ही फोन को अपडेट करें। फोन को अपडेट पर तभी लगाएं जब आपको फोन 50 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज हो। अपडेट करने से पहले जरूरी डेटा का बैकअप लेकर रखें।
हॉनर 8 प्रो के स्पेसिफिकेशन
हॉनर 8 प्रो की सबस बड़ी ख़ासियत है इसमें दिए गए 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे। हॉनर 8 प्रो में बेहतरीन क्वालिटी की तस्वीरों के लिए डुअल-टोन एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.2, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है। सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। भारत में इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। हॉनर 8 प्रो में 5.7 इंच (2560 x 1440 पिक्सल) क्वाड एचडी एलटीपीएस 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। फोन में कंपनी का किरिन 960 प्रोसेसर है। Honor 8 Pro में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।