कंपनी का Pixel हार्डवेयर इवेंट अगले महीने आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में कंपनी के स्मार्टफोन्स की Pixel सीरीज को पेश किया जा सकता है
इस स्मार्टफोन में में 5.015 mAh की बैटरी 23 W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है
अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Google की Pixel 10 सीरीज अगले महीने लॉन्च की जाएगी। इस स्मार्टफोन सीरीज में Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL शामिल हो सकते हैं। इस सीरीज के Pixel 9 Pro Fold में पिछले वर्जन की तुलनी में बड़ी कवर स्क्रीन और अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी दी जा सकती है।
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का कथित डिजाइन और कलर ऑप्शंस ऑनलाइन दिखे हैं। Pixel 9 Pro Fold को Obsidian और Porcelain कलर्स में उपलब्ध कराया गया था। Android Headlines की एक रिपोर्ट के अनुसार, Pixel 10 Pro Fold को Jade और Moonston कलर्स में लाया जा सकता है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन को Obsidian और Porcelain कलर्स में उपलब्ध नहीं किया जाएगा।
पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस मार्केट में दक्षिण कोरिया की Samsung की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। Pixel 10 Pro Fold में 6.4 इंच कवर स्क्रीन 3,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ हो सकती है। Pixel 9 Pro Fold में 6.3 इंच की आउटर स्क्रीन 2,700 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ थी। Pixel 10 Pro Fold में 5.015 mAh की बैटरी 23 W वायर्ड और 15 W Qi2 वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। Pixel 9 Pro Fold में 4,650 mAh की बैटरी 21 W वायर्ड और 8 W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ थी।
गूगल का Pixel हार्डवेयर इवेंट अगले महीने आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में कंपनी के स्मार्टफोन्स की Pixel सीरीज को पेश किया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स में गूगल का प्रॉपराइटरी Tensor G5 चिपसेट दिया जाएगा। नई Pixel सीरीज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स भी मिलेंगे। इनमें Gemini Live और Magic Editor जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं। इस सीरीज के Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL में क्रमशः 6.3 इंच और 6.8 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। इन स्मार्टफोन्स में LTPO पैनल 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ हो सकता है। Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL की रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन