अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Google का Pixel हार्डवेयर इवेंट अगले महीने आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में कंपनी के स्मार्टफोन्स की Pixel सीरीज को पेश किया जा सकता है। इसमें Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL के साथ Pixel 10 Pro Fold शामिल हो सकता है।
इन
स्मार्टफोन्स में गूगल का प्रॉपराइटरी Tensor G5 चिपसेट दिया जाएगा। नई Pixel सीरीज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स भी दिए जाएंगे। इनमें Gemini Live और Magic Editor जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं। गूगल के Pixel 10 Pro Fold में पिछले वर्जन की तुलना में अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी हो सकती है। हाल ही में Android Headlines की एक रिपोर्ट में Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL के कथित स्पेसिफिकेशंस को शेयर किया गया था। Pixel 10 Pro में 6.3 इंच डिस्प्ले और Pixel 10 Pro XL में 6.8 इंच की स्क्रीन मिल सकती है।
इन दोनों स्मार्टफोन्स में LTPO पैनल 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ हो सकता है। कंपनी के Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL में भी समान डिस्प्ले, रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस लेवल था। Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL में Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन दिया जा सकता है। Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL की रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। आगामी स्मार्टफोन सीरीज के Pixel 10 Pro में 128 GB, 256 GB, 512 GB और 1 TB की स्टोरेज और Pixel 10 Pro XL में 256 GB, 512 GB और 1 TB की स्टोरेज के ऑप्शन हो सकते हैं।
इस वर्ष
गूगल का Pixel हार्डवेयर इवेंट अमेरिका के न्यूयॉर्क में 20 अगस्त को होगा। पिछले वर्ष कंपनी ने यह इवेंट कैलिफोर्निया में आयोजित किया था। कंपनी के Pixel 10 Pro में 4,870 mAh और Pixel 10 Pro XL में 5,200 mAh की बैटरी दी जा सकती है। गूगल के Pixel 9 Pro में 4,700 mAh और Pixel 9 Pro XL में 5,060 mAh की बैटरी दी गई थी। इन स्मार्टफोन्स में पिछले वर्जन की तुलना में डिस्प्ले में सुधार हो सकता है।