साल के आखिरी हफ्ते में कौन-कौन से नए स्मार्टफोन हुए लॉन्च? कूलपैड और लेईको की साझेदारी में अपना तीसरा स्मार्टफोन कूलपैड 1 डुअल लॉन्च कर दिया। 7000 एमएएच की बैटरी के साथ जियोनी ने 1,66,000 रुपये वाला प्रीमियम हैंडसेट पेश किया। हम आपको बताएंगे इस हफ्ते लॉन्च हुए सभी बड़े स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर के बारे में।
कूलपैड कूल 1 डुअलकूलपैड कूल 1 डुअल स्मार्टफोन को भारत में
लॉन्च कर दिया गया है। इसके दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। एक वेरिएंट 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा जो सिर्फ ऑनलाइन स्टोर में मिलेगा। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। यह सिर्फ ऑफलाइन रिटेल स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों ही वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है।
इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। यह एफ/ 2.0 अपर्चर, फेज़-डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ), 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, 720 पिक्सल स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो
कूलपैड कूल1 डुअल में दो सिम (नैनो + नैनो) इस्तेमाल किए जा सकेंगे। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एमएसएम8976 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 510 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। कूलपैड कूल1 डुअल में 4000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है।
लाइफ वाटर 3रिलायंस रिटेल ने अपने लाइफ ब्रांड के तहत एक और 4जी स्मार्टफोन वाटर 3 लॉन्च कर दिया है।
लाइफ वाटर 3 स्मार्टफोन की कीमत 6,599 रुपये है। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा और इसके साथ रिलायंस जिो का 'हैप्पी न्यू ईयर' ऑफर भी मिलेगा।
लाइफ वाटर 3 में 5.5 इंच (1280 x 720 पिक्सल) एचडी डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 267 पीपीआई है। इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम एमएसएम8939 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो ए405 3डी जीपीयू और 2 जीबी रैम है। इस स्मार्टफोन में 16 जीबी इनबबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। वाटर 3 में फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इस फोन में सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा भी है। यह फोन
4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। लाइफ वाटर 3 एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलता है। यह एक हाइब्रिड डुअल सिम स्मार्टफोन है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
स्वाइप कनेक्ट 4जीस्वाइप कनेक्ट 4जी की कीमत 2,799 रुपये है। यह फोन ब्लैक कलर में
मिलेगा और एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट शॉपक्लूज़ पर उपलब्ध है। यह फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है।
स्वाइप कनेक्ट 4जी में 4 इंच (800 x 480 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है। कनेक्ट 4जी में 512 एमबी रैम है। इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 1.3 मेगापिक्सल है। कनेक्ट 4जी एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
जियोनी एम2017जियोनी ने एम सीरीज़ में आधिकारिक तौर पर अपना नया स्मार्टफोन एम2017
लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 चीनी युआन (करीब 68,400 रुपये) से शुरु होती है। टॉप वेरिएंट की कीमत 16,999 चीनी युआन (करीब 1,66,000 रुपये) है।
इस स्मार्टफोन की सबसे ख़ास बात है 7000 एमएएच की बैटरी। जियोनी एम2017 में 3500 एमएएच की दो बैटरी दी गईं हैं। बैटरी क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन से 25.89 घंटे तक का टॉक टाइम और 915.42 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा।
इस फोन में 2560 x 1440 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन का 5.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जो कर्व्ड किनारे, सैफायर ग्लास और 518 स्क्रीन डेनसिटी के साथ आता है। इस फोन में 1.95 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर है। इस फोन में 6 जीबी रैम है। यह फोन 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं मिलेगा। जियोनी के इस फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं मिलेगा। बात करें कैमरे की तो,
जियोनी एम2017 में 2 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का एक डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट शूटर है। एम2017 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।
असूस ज़ेनफोन गो 4.5 एलटीईताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असूस ने नया स्मार्टफोन ज़ेनफोन गो 4.5 एलटीई
पेश किया है। असूस ज़ेनफोन गो 4.5 एलटीई की कीमत 6,999 रुपये है और इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करा दिया गया है।
असूस ज़ेनफोन गो 4.5 एलटीई (ज़ेडबी450केएल) में 4.5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (854×480 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर के साथ आएगा। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 306 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। रैम 1 जीबी है और स्टोरेज 8 जीबी। यूज़र ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शैलो पर आधारित नए असूस ज़ेनयूआई पर चलेगा। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। कैमरा ऐप में लो-लाइट, एचडीआर, इनहांस्ड ब्यूटिफिकेशन मोड भी दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आपके पास 2 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौज़ूद है 2,070 एमएएच की बैटरी।
लाइफ एफ1एसरिलायंस रिटेल के लाइफ ब्रांड ने एक और स्मार्टफोन
पेश किया है। यह हैंडसेट ब्रांड के फ्यूचर वन सीरीज़ का है- लाइफ एफ1एस। स्मार्टफोन की कीमत 10,099 रुपये है।
डुअल सिम (नैनो-सिम)
लाइफ एफ1एस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसमें 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग कॉनकोर ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 423 पीपीआई है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 510 जीपीयू दिया गया है। साथ में मौज़द होगा 3 जीबी रैम। लाइफ एफ1एस में 16 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर आप 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। ध्यान रहे कि सिर्फ एक सिम स्लॉट 4जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है।
लाइफ विंड 7एसरिलायंस रिटेल ने विंड सीरीज़ में अपना नया स्मार्टफोन विंड 7एस
लॉन्च किया है। लाइफ विंड 7एस स्मार्टफोन अगस्त में लॉन्च हुए विंड 7 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। लाइफ विंड 7एस की कीमत 5,699 रुपये है।
लाइफ विंड 7एस में 720x1280 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन का 5 इंच एचडी डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 294 पीपीआई है। इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर है। इस फोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 304 जीपीयू है। इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा है। 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है और 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। विंड 7एस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 2250 एमएएच की लीथियम आयन बैटरी दी गई है।