जियोनी ने एम सीरीज़ में आधिकारिक तौर पर अपना नया स्मार्टफोन एम2017
लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 चीनी युआन (करीब 68,400 रुपये) से शुरु होती है। टॉप वेरिएंट की कीमत 16,999 चीनी युआन (करीब 1,66,000 रुपये) है। फोन की प्री-बुकिंग चीन में शुरू हो चुकी है लेकिन जियोनी की वेबसाइट पहले ही 'फुली बुक्ड' विकल्प दिखा रही है। अभी फोन की उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं मिली है। इसके साथ ही चीन के बाहर फोन की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
इस स्मार्टफोन की सबसे ख़ास बात है 7000 एमएएच की बैटरी।
जियोनी एम2017 में 3500 एमएएच की दो बैटरी दी गईं हैं। बैटरी क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन से 25.89 घंटे तक का टॉक टाइम और 915.42 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा।
इस फोन में 2560 x 1440 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन का 5.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जो कर्व्ड किनारे, सैफायर ग्लास और 518 स्क्रीन डेनसिटी के साथ आता है। इस फोन में 1.95 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर है। इस फोन में 6 जीबी रैम है। यह फोन 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं मिलेगा। जियोनी के इस फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं मिलेगा।
बात करें कैमरे की तो, जियोनी एम2017 में 2 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का एक डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट शूटर है।
एम2017 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर एमिगो 3.5 यूआई स्किन दी गई है। फोन में आगे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन का डाइमेंशन 155.2 x 77.6 x 10.78 मिलीमीटर है और इसका वज़न 238 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, जीपीएस, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फ़ीचर हैं। फोन ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।