Oppo F11 Pro, Vivo V15 Pro और Samsung Galaxy A50 में कौन बेहतर?

हमने आपकी सुविधा के लिए Oppo F11 Pro, Samsung Galaxy A50 और Vivo V15 Pro की तुलना कीमत, स्पेसिफिकेशन व फीचर के आधार पर की है।

Oppo F11 Pro, Vivo V15 Pro और Samsung Galaxy A50 में कौन बेहतर?

Vivo V15 Pro की कीमत 28,990 रुपये है और Oppo F11 Pro 24,990 रुपये में मिलेगा

ख़ास बातें
  • Oppo F11 Pro को भारत में 24,990 रुपये में बेचा जाएगा
  • Vivo V15 Pro के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 28,990 रुपये
  • सैमसंग गैलेक्सी ए50 की कीमत 19,990 रुपये से शुरू
विज्ञापन
भारतीय मार्केट में Oppo F11 Pro को उतार दिया गया। Oppo ने अपने इस लेटेस्ट हैंडसेट से मुबंई में आयोजित एक इवेंट में पर्दा उठाया। मार्केट में Oppo F11 Pro की सीधी भिड़ंत Vivo V15 Pro से होगी, क्योंकि दोनों ही स्मार्टफोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा डिज़ाइन और एंड्रॉयड पाई सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं। देखा जाए तो चुनौती Samsung Galaxy A50 से भी मिलेगी जो तीन रियर कैमरे के साथ आता है। इस फोन को भी हाल ही में भारतीय मार्केट में उतारा गया था। सबसे अहम बात है कि ये तीनों ही स्मार्टफोन अपने कैमरा फीचर के लिए जाने जाएंगे। वीवो वी15 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी ए50 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जबकि ओप्पो एफ11 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें से एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का है।

हमने आपकी सुविधा के लिए Oppo F11 Pro, Samsung Galaxy A50 और Vivo V15 Pro की तुलना कीमत, स्पेसिफिकेशन व फीचर के आधार पर की है।
 

Oppo F11 Pro vs Vivo V15 Pro vs Samsung Galaxy A50 कीमत

Oppo F11 Pro को भारत में 24,990 रुपये में बेचा जाएगा। यह दाम फोन के एक मात्र 6 जीबी + 64 जीबी मॉडल का है। फोन को ऑरोरा ग्रीन और थंडर ब्लैक रंग में पेश किया गया है। बिक्री 15 मार्च से शुरू होगी। Oppo F11 Pro को अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल और स्नैपडील पर बेचा जाएगा।

Vivo V15 Pro के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 28,990 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन टोपाज़ ब्लू और रूबी रेड रंग में उपलब्ध है। Vivo V15 Pro को अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, स्नैपडील और वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए50 के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को भारत में 19,990 रुपये में बेचा जाएगा। इसके 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 22,990 रुपये होगी। फोन ब्लू, व्हाइट और ब्लैक रंग में उपलब्ध है।  
 

Oppo F11 Pro vs Vivo V15 Pro vs Samsung Galaxy A50 स्पेसिफिकेशन

ओप्पो एफ11 प्रो में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। यह 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है जो VOOC Flash Charge 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओेएस 6.0 पर चलेगा।

पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर काम करेगा। फ्रंट पैनल पर एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo F11 Pro के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

Vivo V15 Pro की सबसे अहम खासियत है पॉप अप सेल्फी कैमरा। इस फीचर को पहली बार बीते साल भारत में लॉन्च किए गए Vivo Nex में दिया गया था। पॉप-अप सेल्फी कैमरा पोर्ट्रेट लाइटनिंग इफेक्ट्स और एआई आधारित ब्यूटिफिकेशन के साथ आता है। स्मार्टफोन में पांचवें जेनरेशन वाले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल हुआ है।

डुअल सिम (नैनो) वीवो वी15 प्रो एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले है। यह सुपर एमोलेड पैनल है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 एआईई प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं।

Vivo V15 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड पिक्सल सेंसर है। यह एफ/1.8 अपर्चर वाला लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का एआई सुपर वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर कैमरे में एआई बॉडी शेपिंग और एआई पोर्ट्रेट लाइटनिंग का इस्तेमाल किया गया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है।

Vivo V15 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। 3,700 एमएएच की बैटरी है जो डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 157.25x74.71x8.21 मिलीमीटर है और वज़न 185 ग्राम।

Samsung Galaxy A परिवार में Galaxy A50 सबसे प्रीमियम है। इसमें में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू स्क्रीन है, फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। गैलेक्सी ए50 में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9610 प्रोसेसर दिया गया है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी और 6 जीबी रैम मौज़ूद होंगे।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy A50 में पिछले हिस्से पर तीन कैमरे हैं। रियर पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल सेंसर, एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस सेंसर और एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इस फोन में फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके अलावा हैडंसेट सैमसंग के इंटेलीजेंट सीन ऑप्टिमाइज़र के साथ आता है।

Galaxy A50 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसकी बैटरी 4000 एमएएच की है जो फास्ट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

ओप्पो एफ11 प्रो बनाम सैमसंग गैलेक्सी ए50 बनाम वीवो वी15 प्रो

  ओप्पो एफ11 प्रो सैमसंग गैलेक्सी ए50 वीवो वी15 प्रो
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.536.406.39
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल1080x2340 पिक्सल1080x2340 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो--19.5:9
हार्डवेयर
प्रोसेसर मॉडलमीडियाटेक हीलियो पी70सैमसंग एक्सीनॉस 9610क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675
रैम6 जीबी4 जीबी6 जीबी
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी64 जीबी128 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज-हांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप-माइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)-512256
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट-हांहां
प्रोसेसर--2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
कैमरा
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल25-मेगापिक्सल (f/1.7) + 5-मेगापिक्सल (f/2.2) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2)48-मेगापिक्सल (f/1.8) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 5-मेगापिक्सल (f/2.4)
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल25-मेगापिक्सल (f/2.0)32-मेगापिक्सल (f/2.0)
पॉप-अप कैमराहां-हां
रियर ऑटोफोकस-हां-
रियर फ्लैश-एलईडी-
फ्रंट फ्लैश-नहीं-
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनColorOS 6One UIFuntouch OS 9
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 बी/जी/एन-802.11 ए/बी/जी/एन
ब्लूटूथहांहांहां
माइक्रो यूएसबीहां-हां
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जीहां-हां
यूएसबी टाइप सी-हां-
सिम की संख्या-22
एनएफसी--नहीं
सेंसर
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहां-हां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहां-हां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहांहां
जायरोस्कोप-हांहां
फेस अनलॉक--हां
सिम 1
सिम टाइप-नैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई-हांहां
सिम 2
सिम टाइप-नैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई-हांहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple iPhone यूजर्स सावधान! फोन पर दिखे ऐसा 'मैसेज' तो हो सकते हैं स्कैम का शिकार
  2. OnePlus से लेकर Samsung, Motorola और Realme के अप्रैल में लॉन्च होने वाले आगामी स्मार्टफोन
  3. POCO C61 की भारत में सेल शुरू, सिर्फ 6999 रुपये में Flipkart पर खरीदें
  4. Samsung Galaxy M55 5G का भारत में लॉन्च टीज, प्राइस भी लीक! जानें सबकुछ
  5. Nothing Ear 3 TWS ईयरफोन जल्द होंगे लॉन्च! कंपनी ने शेयर किया टीजर
  6. 6GB रैम, 5000mAh बैटरी वाले बजट स्मार्टफोन Poco C61 की सेल आज से शुरू, यहां से खरीदें
  7. OnePlus Ace 3 Pro 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा! लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स लीक
  8. Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च, सिंगल चार्ज में 810 किमी रेंज, जानें क्या कुछ है खास
  9. Hyundai Ioniq 5 EV ने मचाया धमाल! 2.60 लाख यूनिट्स बिके, भारत में इतने लोगों ने खरीदा
  10. Ather Rizta ई-स्कूटर में नहीं मिलेगा स्पीकर, लेकिन कंपनी लॉन्च कर रही है एक स्मार्ट हेलमेट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »