अमेरिकी डिवाइसेज कंपनी Apple अपने वायरलेस ईयरफोन AirPods की भारत में जल्द मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी। एयरपॉड्स को कंपनी के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करने वाली Foxconn की हैदराबाद की फैक्टरी में बनाया जाएगा। फॉक्सकॉन ने इस फैक्टरी में 40 करोड़ डॉलर का इनवेस्टमेंट करने की योजना बनाई है।
इस बारे में जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, "फॉक्सकॉन की हैदराबाद की फैक्टरी में एयरपॉड्स बनाए जाएंगे। इस फैक्टरी में दिसंबर तक बड़े स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो सकती है।" एपल और
फॉक्सकॉन को ईमेल से भेजे गए प्रश्नों का उत्तर नहीं मिला है। एपल के लिए आईफोन के बाद एयरपॉड्स भारत में मैन्युफैक्चरिंग वाली दूसरी प्रोडक्ट कैटेगरी होगी। ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स के मार्केट में एपल के एयरपॉड्स का पहला स्थान है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में TWS के इंटरनेशनल मार्केट में एयरपॉड्स की लगभग 36 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसके बाद Samsung (7.5 प्रतिशत) और Xiaomi (4.4 प्रतिशत) थे। शाओमी ने इस वर्ष उत्तर प्रदेश के नोएडा में Optiemus Electronics की फैक्टरी में TWS ईयरफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की है।
ताइवान की फॉक्सकॉन ने कहा है कि अगर वह अपनी योजना को पूरी तरह लागू कर पाती है तो उसे भारत में अरबों डॉलर का इनवेस्टमेंट करने की संभावना दिख रही है। फॉक्सकॉन को चलाने वाले Hon Hai Technology Group के चेयरमैन, Young Liu ने पिछले सप्ताह बताया था कि फॉक्सकॉन की देश में यूनिट ने लगभग 10 अरब डॉलर का टर्नओवर हासिल किया है। उनका कहना था कि भारत में इनवेस्टमेंट के लिए काफी संभावना है।
एपल ने भारत में जून तिमाही में रेवेन्यू का रिकॉर्ड बनाया है। इसका कारण iPhone की जोरदार सेल्स है।
कंपनी के CEO,Tim Cook ने कहा कि वह दुनिया के इस दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट में कंपनी की ग्रोथ से खुश हैं। कुक का कहना था कि भारत में मौजूद बड़े मौके से फायदा उठाने के लिए एपल अपनी कोशिशें बढ़ाएगी। देश के बड़े स्मार्टफोन मार्केट में एपल की हिस्सेदारी कम है। एपल ने बताया कि देश में लॉन्च किए गए नए स्टोर्स का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है। भारत में संभावना के बारे में एक प्रश्न पर कुक ने बताया, "हमने जून तिमाही में देश में रेवेन्यू का रिकॉर्ड बनाया है और हमारी ग्रोथ डबल डिजिट में रही है। हमने पिछली तिमाही में अपने शुरुआती दो स्टोर्स भी खोले हैं। ये स्टोर्स हमारी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।"