दुनिया भर में लोकप्रिय iPhone बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Apple की मार्केट वैल्यू में बड़ी गिरावट आई है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग दो वर्ष में पहली बार घटकर दो लाख करोड़ डॉलर से कम हो गया है। इसने एक वर्ष पहले तीन लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैपिटलाइजेशन हासिल करने वाली पहली कंपनी बनने की उपलब्धि हासिल की थी।
Exane BNP Paribas की ओर से
एपल की रेटिंग डाउनग्रेड करने के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयर्स में भारी बिकवाली हुई। एपल का शेयर प्राइस लगभग 3.7 प्रतिशत घटकर 125.07 डॉलर हो गया। Refinitiv Eikon के अनुसार, कंपनी के शेयर के लिए टारगेट प्राइस को 180 डॉलर से घटाकर 140 डॉलर किया गया है। कंपनी के इनवेस्टर्स को स्लोडाउन और इन्फ्लेशन अधिक होने से एपल के डिवाइसेज की डिमांड घटने की भी आशंका है। कंपनी ने अपने सप्लायर्स को लैपटॉप और वॉचेज के लिए पार्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग का ऑर्डर घटाया है।
एपल के शेयर का प्राइस गिरने से कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन गिरकर लगभग 1.99 लाख करोड़ डॉलर हो गया। एपल की शिपमेंट्स 24.5 करोड़ यूनिट्स से घटकर 22.4 करोड़ यूनिट्स होने का अनुमान है। एपल की मौजूदा मार्केट वैल्यू पर यह लगभग 1.8 लाख करोड़ डॉलर का मार्केट कैपिटलाइजेशन रखने वाली सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट से मामूली बढ़त से आगे है। एनालिस्ट्स का मानना है कि दिसंबर तिमाही में एपल का रेवेन्यू लगभग एक प्रतिशत कम हो सकता है। यह तीन वर्षों से अधिक में
कंपनी के रेवेन्यू में पहली तिमाही गिरावट होगी।
कंपनी ने तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन की सेल्स में लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद रेवेन्यू में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई थी। कंपनी के एवरेज सेलिंग प्राइस में लगभग 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी इसका बड़ा कारण था। एपल की कुल सेल्स में 5G फोन्स की हिस्सेदारी लगभग 46 प्रतिशत की थी। तीसरी तिमाही में ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में रेवेन्यू के लिहाज से कंपनी की 42 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले वर्ष तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 37.1 प्रतिशत का था। जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी के iPhone 14, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की सेल्स सबसे अधिक रही। एपल ने iPhone 14 Plus की शिपिंग अक्टूबर के पहले सप्ताह तक शुरू नहीं की थी। ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में रेवेन्यू के लिहाज से दक्षिण कोरिया की Samsung 18.3 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर थी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Smartphone,
Demand,
Price,
Apple,
Market,
Inflation,
Slowdown,
Value,
Investors,
Samsung,
IPhone,
Sales