एपल ने लगभग दो वर्ष पहले भारत में दो रिटेल स्टोर्स खोले थे। एपल की योजना जल्द देश में नए स्टोर्स शुरू करने की है
भारत में भी आईफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ रही है
दुनिया भर में लोकप्रिय iPhone बनाने वाली Apple ने बताया है कि उसने इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद से इसकी तीन अरब यूनिट्स की शिपमेंट की है। कंपनी के Tim Cook ने बताया कि लगभग 18 वर्ष पहले इसके लॉन्च के बाद से एपल ने हाल ही में आईफोन की तीन अरब यूनिट्स की शिपमेंट की उपलब्धि हासिल की है।
कंपनी का इस वर्ष की तीसरी तिमाही में रेवेन्यू 94.4 अरब डॉलर (लगभग 8.22 लाख करोड़ रुपये) का रहा है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में लगभग प्रतिशत की बढ़ोतरी है। इस रेवेन्यू में आईफोन की हिस्सेदारी लगभग 50 प्रतिशत की है। एपल ने आईफोन के लॉन्च के बाद 2016 में इसकी एक अरब यूनिट्स की शिपमेंट पूरी की थी। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि आईफोन की दो अरब यूनिट्स की शिपमेंट का आंकड़ा कब हासिल किया गया था। ऐसा अनुमान है कि कंपनी को इसके बाद आईफोन की तीन अरब यूनिट्स की शिपमेंट तक पहुंचने में इसे चार वर्ष से कम लगे होंगे।
एपल को तीसरी तिमाही में 23.42 अरब डॉलर (लगभग 2.04 लाख रुपये) का प्रॉफिट मिला है। कंपनी का Mac और iPad से रेवेन्यू क्रमशः 8.05 अरब डॉलर (लगभग 0.70 लाख करोड़ रुपये) और 6.58 अरब डॉलर (लगभग 0.57 लाख करोड़ रुपये) का रहा है। भारत में भी आईफोन्स की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है। देश में इस वर्ष की दूसरी तिमाही में एपल के iPhone 16 की सबसे अधिक शिपमेंट हुई है। दूसरी तिमाही में कंपनी के भारत में लगभग 28 लाख iPhone की शिपमेंट करने का अनुमान है। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। देश के स्मार्टफोन मार्केट में कमजोर सीजन और कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने के बावजूद आईफोन की बिक्री मजबूत रहने की संभावना है।
आईफोन्स पर डिस्काउंट और फाइनेंसिंग के विकल्पों से भी देश में कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। एपल ने लगभग दो वर्ष पहले भारत में दो रिटेल स्टोर्स खोले थे। एपल की योजना जल्द देश में नए स्टोर्स शुरू करने की है। इस वर्ष की शुरुआत में कुक ने बताया था कि देश में कंपनी की चार नए स्टोर्स खोलने की योजना है। कंपनी के मौजूदा स्टोर्स दिल्ली और मुंबई में हैं। एपल की योजना मुंबई के बोरिविली में स्काई सिटी मॉल और बेंगलुरु में फिनिक्स मॉल ऑफ एशिया में नए स्टोर्स खोलने की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन