Apple ने आज से अपनी वार्षिक फेस्टिवल सीजन सेल की भारत में शुरुआत कर दी है, जिसमें iPhone, iPad, Mac, AirPod आदि समेत अन्य डिवाइसेज पर डिस्काउंट भारी दिया जा रहा है। ग्राहक सेल में खरीदारी करने पर शानदार बैंक ऑफर का लाभ पा सकते हैं। सेल में कीमत कम करने के लिए पुराने डिवाइसेज एक्सचेंज में देकर अतिरिक्त लाभ भी पा सकते हैं। यहां हम आपको एप्पल की सेल में मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
बैंक ऑफर
सेल का सबसे बड़ा ऑफर HDFC Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके विभिन्न डिवाइसेज पर 10 हजार रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट है। ग्राहक
iPhone 15 Pro और
Pro Max पर
6,000 रुपये,
iPhone 15 और
15 Plus पर 5,000 रुपये और
iPhone 14 और
iPhone 14 Plus पर 4,000 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। पुरानी जनरेशन वाले आईफोन्स जैसे कि
iPhone 13 और
iPhone SE (थर्ड जनरेशन) पर भी डिस्काउंट मिल रहा है।
ट्रेड-इन ऑफर
सेल के दौरान शानदार ट्रेड-इन ऑफर भी उपलब्ध हैं, ट्रेड-इन डिवाइस का लाभ मॉडल के आधार पर अलग-अलग होता है। जैसे कि Apple पिछले साल के फ्लैगशिप iPhone 14 Pro Max के लिए 67,800 रुपये तक ट्रेड-इन वैल्यू प्रदान कर रहा है, वहीं iPhone 13 पर 38,200 रुपये तक ट्रेड-इन वैल्यू है।
मैकबुक पर डिस्काउंट
मैकबुक पर भी शानदार ऑफर हैं।
MacBook Air M2 13-इंच और 15-इंच,
MacBook Pro 13-इंच, 14-इंच और 16-इंच मॉडल और Mac Studio की खरीद पर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 हजार रुपये डिस्काउंट मिल रहा है।
इसी प्रकार ग्राहक
Apple HomePod और
AirPods Pro की खरीद पर एचडीएफसी बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 2,000 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, इन डिवाइसेज की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 6 महीने का Apple म्यूजिक सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि Apple सभी डिवाइसेज की खरीदारी पर 6 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी प्रदान कर रहा है। ग्राहक Apple की ऑफिशियल साइट से सेल के बारे में ज्यादा जान सकते हैं।