Samsung Galaxy A10 आज भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। सैमसंग गैलेक्सी ए10 ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह बेचा जाएगा। Galaxy A-सीरीज़ का यह बजट स्मार्टफोन पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy A10 की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का एचडी+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Galaxy A10 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) पर आधारित सैमसंग वन यूआई (One UI) पर चलता है। याद करा दें कि, Galaxy A10 के साथ Galaxy A30 और Galaxy A50 को भी लॉन्च किया गया था।
Samsung Galaxy A10 की भारत में कीमत
भारत में
गैलेक्सी ए10 को 8,490 रुपये में बेचा जाएगा। यह हैंडसेट रेड, ब्लू और ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। प्रेस नोट के अनुसार,
Samsung Galaxy A10 रिटेल और ऑनलाइन दोनों ही जगह बेचा जाएगा। कंपनी ने प्रेस नोट में बताया कि
सैमसंग गैलेक्सी ए10 की बिक्री अमेज़न (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart), पेटीएम (Paytm) और कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर पर होगी। खबर लिखे जाने तक इनमें से किसी भी प्लेटफॉर्म पर Galaxy A10 की बिक्री शुरू नहीं हुई थी। जैसा कि हमने आपको बताया कि सैमसंग गैलेक्सी ए10 के साथ सैमसंग गैलेक्सी ए50 को भी लॉन्च किया गया था। बता दें कि भारत में
Galaxy A50 (
रिव्यू) के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,990 रुपये है।
Samsung Galaxy A10 स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) वाला गैलेक्सी ए10 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित सैमसंग वन यूआई पर चलता है। इस बजट स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) इनफिनिटी वी डिस्प्ले है। फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7884 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है।
Galaxy A10 के पिछले हिस्से पर एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। Samsung के इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी ए10 में 3,400 एमएएच की बैटरी है।