Samsung ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy A30s के लिए Android 10 जारी कर दिया है। कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ए30एस फोन पिछले साल लॉन्च किया था। उस समय यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता था। अब इस फोन को एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई 2.0 अपडेट मिलने की खबर है। यद आप गैलेक्सी ए30एस फोन इस्तेमाल करते हैं, तो आपके फोन में भी यह लेटेस्ट अपडेट ओवर द एयर (OTA) तरीके से प्राप्त हो सकता है।
SamMobile की रिपोर्ट की मानें, तो
Samsung Galaxy A30s को यह लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट फर्मवेयर वर्ज़न A307FNXXU2BTD1 के साथ मिलना शुरू हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अपडेट को पिछले हफ्ते से ही रोल-आउट कर दिया गया है। यह नया अपडेट न केवल सैमसंग फोन को नए OneUI 2.0 पर अपडेट करता है, बल्कि यह फोन की सिक्योरिटी को मार्च 2020 पैच के साथ बढ़ाता भी है। इस अपडेट को फिलहाल, अफगानिस्तान, इराक, लाओस, लीबिया, फिलीपींस, मलेशिया, रूस, ताइवान, थाईलैंड, वियतनाम और यूएई के लिए जारी किया गया है। यह अपडेट भारत में कब रोल-आउट होगा, इस बारे में फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है।
नए सॉफ्टवेयर अपडेट का साइज़ 1.5 जीबी है। यह नया वन यूआई 2.0 अपडेट सैमसंग गैलेक्सी ए30एस में नए फीचर्स लेकर आएगा। इन नए फीचर्स में नेविगेशन गेस्चर, स्मूथ एनिमेशन, नए आइकन इत्यादि शामिल है।
सैमसंग ने इस अपडेट को फेज़ में रोल-आउट किया है, जिस वजह से यह अपडेट फिलहाल कुछ ही देशों में उपलब्ध होगा। संभावना है कि आपको इस अपडेट की नोटिफिकेशन मिले, लेकिन इसके अलावा भी आप मैनुअली इस सॉफ्टवेयर अपडेट को अपने फोन में चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने गैलेक्सी ए30एस के सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा।