लेमॉलडॉटकॉम इस हफ्ते भारत व अमेरिका दोनों जगह सेल का आयोजन कर रही है। लेमॉल इंडिया सेल की शुरुआत बुधवार को हुई और यह शुक्रवार तक चलेगी। जबकि अमेरिका में 'ब्लैक फ्राइडे' सेल चार दिन तक सोमवार से शुक्रवार तक चलेगी।
लेमॉल ने भारत में अपनी सेल में सभी डेबिट व क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक (स्मार्टफोन पर अधिकतम 2,000 रुपये) मिलेगा। और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर 12 महीनों के लिए नो एक्स्ट्रा कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी है। टेलीविज़न पर 4,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। यह ऑफर चार और प्रोडक्ट
ले 2 (रोज़ गोल्ड और ग्रे) व
ले मैक्स 2 (रोज़ गोल्ड) पर भी मिलेगा। जबकि ले 2 की कीमत 11,999 रुपये है और ले मैक्स 2 पर अतिरिक्त 5,000 रुपये डिस्काउंट मिल रहा है जिससे इस फोन को 22,999 रुपये की जगह 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन स्मार्टफोन के साथ 4,900 रुपये की कीमत वाली लेईको मेंबरशिप एक साल के लिए मुफ्त मिलेगी।
बात करें टीवी की तो लेमॉल इंडिया पर लेईको सुपर3 एक्स55 4के यूएचडी स्मार्ट टीवी व सुपर3 मैक्स65 यूएचडी 3डी स्मार्ट टीवी की कीमत क्रमशः 59,790 रुपये और 1,49,790 रुपये है। कंपनी इन पर 4 साल की पैनल वारंटी और दो साल के लिए 9,800 रुपये की लेईको मेंबरशिप मुफ्त दे रही है।
इसके अलावा तीन एक्सेसरी पर भी छूट मिल रही है। लेमे ब्लूटूथ हेडफोन 750 रुपये की छूट के साथ 1,749 रुपये मे जबकि लेटीवी ब्लूटूथ स्पीकर 400 रुपये की छूट के साथ 1,599 रुपये में मिल रहा है। वहीं लेटीवी ऑल-मेटल ईयरफो 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 999 रुपये में मिलेगा।
बात करें लेमॉल अमेरिकी सेल की तो कंपनी इसे ब्लैक फ्राइडे नाम दे रही है। यह सेल शुक्रवार से शुरू होकर सोमवार तक चलेगी।