उम्मीद के मुताबिक चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी लेईको ने बुधवार को अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन ले प्रो 3 लॉन्च कर दिया । इस स्मार्टफोन अभी चीन में लॉन्च किया गया है और इच्छुक ग्राहक अगले हफ्ते होने वाली पहली फ्लैश सेल के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह स्मार्टफोन गोल्ड, ग्रे और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
लेईको ले प्रो 3 स्मार्टफोन को चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 4 जीबी रैम/32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 18,100 रुपये), 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,100 रुपये) है। कंपनी ने मशहूर चीनी फिल्म निर्माता झांग यीमॉ के नाम से भी दो एडिशन भी लॉन्च किए। 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज झांग यीमॉ एडिशन की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 25,100 रुपये) जबकि 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,100 रुपये) होगा।
रैम और स्टोरेज में फर्क के अलावा सभी वेरिएंट के बाकी सभी स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। कंपनी द्वारा बुधवार को लेईको ले प्रो 3 वेरिएंट को 8 जीबी रैम में लॉन्च करने की खबरें थीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फोन में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता है। फोन में एक समय पर एक सिम कार्ड पर ही 4जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है। फोन के रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है।
पिछली जेनरेशन के लेईको फ्लैगशिप की तरह ही ले प्रो 3 में भी 3.5 एमएम हेडफोन जैक की जगह एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन के साथ एक हेडफोन अडेप्टर मिलेगा। कंपनी फोन में दिए गए कॉन्टीनुअल डिजिटल लॉसलेस ऑडियो (सीडीएलए) सपोर्ट की तारफ कर रही है।
इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिया गया 2.35 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर। फोन में 5.50 इंच (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन टचस्क्रीन है। स्क्रीन की डेनसिटी 403 पीपीआई है। फोन में 4 जीबी रैम है। फोन में 32 जीबी नॉनएक्सपेंडेबल स्टोरेज है।
लेईको ले प्रो 3 में एक एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.0 और पीडीएएफ के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। सेल्फी के दीवानों के लिए वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसेक ऊपर लेईईको यूआई 5.8 स्किन दी गई है। फोन को पावर देने का काम करेगी 4070 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी। इस फोन का डाइमेंशन 151.40 x 73.90 x 7.50 मिलीमीटर और वज़न 175 ग्राम है। लेईको ले प्रो 3 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो नैनो सिम सपोर्ट करता है। बात करें कनेक्टिविटी की तो 4जी के अलावा यह फोन 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, 3जी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फ़ीचर सपोर्ट करता है। फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप दिया गया है।