दुनिया भर में लोकप्रिय आईफोन और आईपैड जैसे डिवाइसेज बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Apple ने एंटरटेनमेंट के कई ऑप्शंस के साथ नेक्स्ट जेनरेशन 4K टेलीविजन लॉन्च किया है। Apple TV 4K में A15 बायोनिक चिप है, जो परफॉर्मेंस के लिहाज से बेहतर माना जाता है। इसमें HDR10+ सपोर्ट के साथ Dolby Vision को जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स अपनी पसंदीदा मूवीज और टीवी शोज अच्छी क्वालिटी के साथ देख सकते हैं।
Apple TV 4K दो कन्फिग्यरेशंस में उपलब्ध होगा। Apple TV 4K (Wi-Fi) में 64GB स्टोरेज और Apple TV 4K (Wi-Fi + Ethernet) में फास्ट नेटवर्किंग और स्ट्रीमिंग के लिए Gigabit Ethernet का सपोर्ट है। यह
टीवी बहुत सी स्मार्ट होम एक्सेसरीज के साथ कनेक्ट हो सकता है और इसमें ऐप्स और गेम्स के लिए दोगुनी स्टोरेज (128GB) है। अमेरिका में कस्टमर्स Apple TV 4K को Siri रिमोट के साथ 129 डॉलर के शुरुआती प्राइस पर 4 नवंबर से ऑर्डर कर सकेंगे। एपल के डिवाइसेज और सर्विसेज के साथ ये टीवी आसानी से इंटीग्रेट होते हैं।
कंपनी का कहना है कि Apple TV 4K यूजर्स के लिए एक बड़ी स्क्रीन पर अपने पसंदीदा एंटरटेनमेंट का मजा लेने का बेहतरीन जरिया है। इसका CPU परफॉर्मेंस पिछली जेनरेशन के टीवी से 50 प्रतिशत तक फास्ट है। Siri रिमोट के साथ यूजर्स को एक टच एनेबल्ड क्लिकपैड मिलता है, जो स्पीड और कंट्रोल के लिहाज से बेहतर है। Dolby Atmos, Dolby Digital 7.1 या Dolby Digital 5.1 के साथ यूजर्स होम थिएटर एक्सपीरिएंस का मजा भी ले सकते हैं। Apple TV ऐप पर अवॉर्ड विनिंग सीरीज और मूवीज को एक्सेस किया जा सकता है। इसके साथ ही एक लाख से अधिक मूवीज और सीरीज बाय या रेंट के लिए उपलब्ध हैं। लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सर्विसेज के लिए डायरेक्ट प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी लिया जा सकता है।
A15 बायोनिक चिप से ये टीवी अधिक पावरफुल और एनर्जी एफिशिएंट बनता है। अच्छी क्वालिटी के साथ गेम्स खेलने के लिए इस टीवी में GPU परफॉर्मेंस को पहले से 30 प्रतिशत फास्ट किया गया है। म्यूजिक को पसंद करने वाले लोगों को एपल म्यूजिक के साथ इस टीवी पर 10 करोड़ से अधिक गानें और म्यूजिक वीडियोज मिलेंगे। एपल इस टीवी की जल्द ही इंटरनेशनल मार्केट में बिक्री शुरू कर सकती है।