बॉलीवुड के लिए बड़ी राहत लेकर आई शाहरुख खान की फिल्म Pathaan अपनी रिलीज के तीसरे सप्ताह में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह थिएटर्स में चल रही सबसे बड़ी फिल्म है। इसके 25 जनवरी को रिलीज के बाद से कोई बड़ी फिल्म थिएटर्स में नहीं आई है। इसे देश के साथ ही विदेश में भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
फिल्म इंडस्ट्री को ट्रैक करने वाली वेबसाइट
Sacnilk के अनुसार, पठान ने अपने तीसरे गुरुवार को लगभग 5.6 करोड़ रुपये जुटाए हैं। Box Office Worldwide ने बताया है कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 16 दिनों में 887 करोड़ रुपये का है। पठान की प्रोड्यूसर YRF ने गुरुवार को बताया था कि फिल्म ने देश में बॉक्स ऑफिस पर 452 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। इसके अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 877 करोड़ रुपये का है। पठान के वीकेंड पर 900 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने की संभावना है। इस फिल्म को 17 फरवरी को Kartik Aaryan की शहजादा के रिलीज होने पहले कोई बड़ा कॉम्पिटिशन नहीं मिलेगा।
पठान ने अमेरिका और कनाडा में RRR के लगभग 1.4 करोड़ डॉलर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। तीसरे वीकेंड तक पठान के 900 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पार करने की उम्मीद है। पिछला वर्ष बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए खराब रहा था। पिछले वर्ष कश्मीर फाइल्स, ब्रह्मास्त्र, दृश्यम 2 और भूल भुलैया 2 जैसी चुनिंदा फिल्में ही सफल रही थी। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। यह देश और विदेश में लगभग 8,000 स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है। एडवांस बुकिंग के लिहाज से
पठान ने पिछले वर्ष की सभी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था। इसके फर्स्ट डे फर्स्ट शो का क्रेज कुछ ऐसा था कि फिल्म के प्रदर्शकों को बड़ा फैसला लेने पर मजबूर होना पड़ा। पहले शो के बाद प्रदर्शकों ने पठान के 300 शो बढ़ाने का फैसला किया था।
यह फिल्म रिलीज के साथ ही ऑनलाइन कई पाइरेटेड वेबसाइट्स पर लीक हो गई थी। हालांकि, शुरुआत में यह कैमरिप या DVDरिप में उपलब्ध थी, लेकिन अब यह इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Telegram पर भी उपलब्ध कराई जा रही है। टेलीग्राम लंबे अर्से से पाइरेसी के लिए बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है। बॉट्स हो या किसी यूजर का निजी अकाउंट, Telegram कई तरीकों से फिल्मों को लीक करने और लोगों को उपलब्ध कराने में इस्तेमाल होता है।