Animal vs Sam Bahadur Collection Day 1 : बॉक्स ऑफिस पर दिसंबर का पहला शुक्रवार क्या पैसों की बरसात करने वाला है? आज रिलीज हुई दो फिल्मों
‘एनिमल' और
सैम बहादुर को मिले रेस्पॉन्स से ऐसा लग रहा है। रणबीर कपूर की मच अवेटेड मूवी दुनियाभर में रिलीज हो गई है। अभिनेता विकी कौशल भी सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते हुए बड़े पर्दे पर आ गए हैं। दोनों ही फिल्मों ने बीते दिनों में सुर्खियां बटोरी हैं और अब बारी है इनके बॉक्स ऑफिस इम्तेहान की। कैसा होने वाला है इन फिल्मों का डे वन का कारोबार, आइए जानते हैं।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk ने
अनुमान लगाया है कि रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल (Animal) पहले दिन भारत में 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। ऐसा होता है तो यह शाहरुख खान की पठान (Pathaan) को पीछे छोड़ देगी, जिसने डे वन पर लगभग 57 करोड़ रुपये कमाए थे। Sacnilk की एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि एनिमल अपनी रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 100 से 115 करोड़ रुपये कमा सकती है।
वहीं, सैम बहादुर (Sam Bahadur) के भी अच्छी शुरुआत करने का अनुमान है। Sacnilk का
कहना है कि यह फिल्म भारत में पहले दिन 6 करोड़ रुपये कमा सकती है। एनिमल जैसी फिल्म के सामने सैम बहादुर की यह मौजूद आने वाले दिनों में फिल्म के और मजबूत होने का संकेत दे रही है।
सोशल मीडिया पर फैंस ने दोनों ही फिल्मों को सराहा है। फिल्म देख चुके कई लोगों ने एनिमल के पहले हाफ की जबरदस्त तारीफ की है। इंटरवल के सीन को भी दमदार बताया जा रहा है। वहीं, सैम बहादुर को भी सोशल मीडिया में तारीफें मिल रही हैं। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने एनिमल को तैयार किया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
सैम बहादुर को मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है। विकी कौशल के अलावा फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या भी अहम रोल अदा कर रही हैं।