Animal Collection India & Worldwide : रणबीर कपूर की फिल्म
‘एनिमल' की तूफानी कमाई जारी है। 1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन करते हुए वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। भारत में भी फिल्म का कलेक्शन 300 करोड़ रुपये के आंकड़े को क्रॉस कर गया है। खास यह है कि फिल्म ने अभी एक सप्ताह भी पूरा नहीं किया है और वीकेंड आना बाकी है। अनुमान लगाना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म जल्द भारत में 500 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच सकती है।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की एक
रिपोर्ट में बताया गया है कि एनिमल ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में 312.96 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। बुधवार को इसने लगभग 30 करोड़ रुपये कमाए। वीकडेज में यह कलेक्शन करना किसी भी फिल्म के लिए बड़ा अचीवमेंट कहा जाएगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एनिमल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 527.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया में काफी कुछ लिखा जा रहा है। कई लोग रणबीर कपूर के किरदार को मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति बता रहे हैं। फिल्म में दिखाई गई हिंसा, महिलाओं के चित्रण पर भी आपत्ति जताई जा रही है। सेंसर बोर्ड ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में युवाओं ने फिल्म को पसंद किया है।
वहीं, रणबीर की एनिमल के मुकाबले विकी कौशन की फिल्म सैम बहादुर (Sam bahadur collection day 6) भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अबतक 35.85 करोड़ रुपये की
कमाई कर पाई है। बुधवार को इसने लगभग 3.30 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म को खूब तारीफें मिली हैं, लेकिन एनिमल को मिले रेस्पॉन्स ने दर्शकों का रुख सैम बहादुर से मोड़ दिया है।
आने वाले वीकेंड में क्लियर हो जाएगा कि इन फिल्मों की कमाई कहां तक जा सकती है। याद रहे कि 21 दिसंबर को शाहरुख खान की फिल्म डंकी रिलीज हो रही है।