बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric से इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ फास्ट चार्जर खरीदने वाले कस्टमर्स को रिफंड मिल सकता है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की FAME II स्कीम के तहत कंपनी को चार्जर अलग से नहीं बेचने पर अधिक सब्सिडी मिलनी थी।
एक मीडिया
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के चार्जर खरीदने वाले कस्टमर्स को रिफंड का भुगतान करने पर मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्रीज की ओर से सब्सिडी का बाकी हिस्सा जारी किया जाएगा।
कंपनी ने संकेत दिया है कि वह इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए चार्जर खरीदने पर 9,000 रुपये से लेकर 19,000 रुपये तक चुकाने वाले कस्टमर्स को रिफंड देगी। इससे पहले कंपनी ने इस चार्जर को अतिरिक्त सर्विस के तौर पर दिया था। इसकी कॉस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस में शामिल नहीं थी। कस्टमर्स से स्मार्ट फास्ट चार्जर के लिए 9,000 रुपये से 19,000 रुपये तक लिए गए थे। ओला इलेक्ट्रिक को इसके लिए लगभग 130 करोड़ रुपये का रिफंड देना पड़ सकता है।
Ola Electric अपने S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को जोड़ सकती है। इसका उद्देश्य टू-व्हीलर चलाने वालों के लिए यात्रा को सुरक्षित बनाना है। ADAS हार्डवेयर और सॉफ्टवेटर से कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में राइडर्स को एक स्मॉल स्क्रीन पर मैप्स और सड़कों की अन्य जानकारी मिल सकेगी। हाल ही में कंपनी के CEO, Bhavish Aggarwal ने एक टीजर शेयर किया है जिसमें S1 Pro स्कूटर में एक मेटल स्टैंड पर स्पीडोमीटर के साथ एक स्मॉल स्क्रीन दिख रही है। हालांकि, टीजर में इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है। इस टीजर में दिख रही स्क्रीन मोबाइल की स्क्रीन के जैसी है। इससे राइडर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल के एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, टकराने से बचने और पैदल चलने वालों का पता लगाने जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।
पिछले वर्ष कंपनी को अपने कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने के मामलों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज और क्वालिटी को लेकर भी शिकायतें की गई थी। कंपनी की योजना कुछ नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च करने की है। इनमें एक कम प्राइस वाला स्कूटर, एक प्रीमियम मोटरसाइकिल और एक कम प्राइस वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल शामिल हो सकती है।