बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में से एक Hero Electric ने लगातार दूसरे वित्त वर्ष में एक लाख यूनिट्स से अधिक की बिक्री की है। कंपनी का कहना है कि उसकी मजबूत बिक्री में उसके प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज का योगदान है। कंपनी के पास कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए Photon, Optima, NYX, Eddy और Atria जैसे प्रोडक्ट्स के कई वेरिएंट्स हैं।
पिछले वित्त वर्ष में हीरो इलेक्ट्रिक ने 1,000 करोड़ रुपये के टर्नओवर को पार किया है। इसकी बिक्री में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के CEO, Sohinder Gill ने कहा, "यह उपलब्धि सस्टेनेबल और अफोर्डेबल मोबिलिटी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने की हमारी निरंतर कोशिशों का नतीजा है। इससे हमारे प्रोडक्ट्स पर कस्टमर्स का विश्वास और मजबूत होने का संकेत मिल रहा है। हम कस्टमर्स की बदलती हुई जरूरतों को पूरा करने के लिए नए प्रोडक्ट्स लाना जारी रखेंगे और कार्बन इमिशन को घटाएंगे।"
कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी के साथ ही डीलरशिप नेटवर्क को बढ़ाने की भी तैयारी कर रही है।
हीरो इलेक्ट्रिक की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी लगभग पांच लाख यूनिट्स की है। पिछले वर्ष कंपनी ने राजस्थान सरकार के साथ मेगा इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए एग्रीमेंट किया था। इस
प्लांट पर 1,200 करोड़ रुपये से अधिक का इनवेस्टमेंट किया जाएगा। इसकी वार्षिक प्रोडक्शन कैपेसिटी 20 लाख यूनिट्स से अधिक होगी। यह प्लांट सलारपुर इंडस्ट्रियल एरिया में 170 एकड़ में होगा। इसमें प्रोडक्शन इस वर्ष के अंत में शुरू होने का अनुमान है। इस प्लांट में मॉडर्न इक्विपमेंट और रोबोटिक्स जैसी नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें सोलर एनर्जी जैसे रिन्यूएबल एनर्जी रिसोर्सेज पर भी जोर दिया जाएगा।
कंपनी ने पिछले महीने ऑप्टिमा CX5.0 (डुअल बैटरी), ऑप्टिमा CX2.0 (सिंगल बैटरी) और NYX CX5.0 (डुअल बैटरी) इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च किए थे। इनका प्राइस 85,000-1,30,000 रुपये के बीच है। कंपनी ने कहा था कि उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की नई रेंज मॉडर्न जापानी मोटर टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे एक बेहतर राइड को सुनिश्चित किया गया है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में हाइबरनेटिंग बैटरी टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स हैं। हीरो इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर, Naveen Munjal ने बताया था कि नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए काफी रिसर्च एंड डिवेलपमेंट (R&D) किया गया है। इनमें ऐसे पावरट्रेन हैं जिन्हें बैटरी की लगभग पूरी पावर को स्कूटर्स के लिए उपयोगी एनर्जी में बदलने के लिए डिवेलप किया गया है।