दुनिया की बड़ी इलेक्ट्रिक कार मेकर्स में शामिल Tesla के शेयर प्राइस में 11 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। इससे कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव Elon Musk को बड़ा झटका लगा है। डिमांड घटने के कारण टेस्ला के चीन में शंघाई के अपने प्लांट में प्रोडक्शन में कटौती करने की रिपोर्ट आने के बाद कंपनी के शेयर्स में भारी बिकवाली हुई।
टेस्ला का शेयर दो वर्ष से अधिक में अपने सबसे निचले स्तर पर चला गया है।
कंपनी का शेयर मंगलवार को 11.4 प्रतिशत गिरा था। यह आठ महीनों में इस शेयर में एक दिन की सबसे अधिक गिरावट है। मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter को टेकओवर करने के बाद से इनवेस्टर्स को यह आशंका है कि वह टेस्ला को अनदेखा कर रहे हैं। मस्क ने ट्वि्टर को लगभग 44 अरब डॉलर में खरीदा है। इस डील के लिए उन्होंने भारी कर्ज लेने के साथ ही टेस्ला में अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा भी बेचा है। इससे भी कंपनी के शेयर प्राइस पर प्रेशर बढ़ा है। चीन में कोरोना के मामले बढ़ने से भी टेस्ला की बिक्री पर असर हो सकता है। कंपनी के लिए चीन बड़े मार्केट्स में से एक है।
हाल ही में टेस्ला के तीसरे सबसे बड़े शेयरहोल्डर Leo Koguan ने मस्क को कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर हटाने की
डिमांड की थी। कंपनी में Koguan के लगभग 2.27 करोड़ शेयर हैं, जिनकी वैल्यू तीन अरब डॉलर से अधिक की है। ट्विटर को खरीदने के बाद से मस्क को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और इस वजह से वह टेस्ला पर कम ध्यान दे रहे हैं। इससे पहले Koguan को मस्क का समर्थक माना जाता था। हालांकि, वह अब मस्क के स्थान पर नए CEO की नियुक्ति चाहते हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि मस्क ने टेस्ला को अकेला छोड़ दिया है और कंपनी का कोई वर्किंग CEO नहीं है।
मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि टेस्ला के इनवेस्टर्स के लिए मस्क एक विलेन बन गए हैं। कंपनी के फंडामेंटल मजबूत बने हुए हैं लेकिन ट्विटर पर मस्क के अधिक ध्यान देने से टेस्ला के ब्रांड को नुकसान हो रहा है। पिछली कुछ तिमाहियों से इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टेस्ला गिरकर दूसरे स्थान पर आ गई है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
ये भी पढ़े:
Electric vehicles,
Elon Musk,
Social media,
Tesla,
Market,
China,
Twitter,
Production,
Share,
Demand,
Selling,
Takeover,
Investors,
America