बड़ी इलेक्ट्रिक कार मेकर्स में शामिल Tesla के हेड Elon Musk पर कंपी को अनदेखा करने के आरोप लग रहे हैं। टेस्ला के तीसरे सबसे बड़े शेयरहोल्डर Leo Koguan ने मस्क को कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर हटाने की डिमांड की है। टेस्ला में Koguan के लगभग 2.27 करोड़ शेयर हैं, जिनकी वैल्यू लगभग 3.6 अरब डॉलर की है।
मस्क ने इस सप्ताह बड़ी संख्या में टेस्ला के शेयर बेचे हैं। माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter को खरीदने के बाद से मस्क को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और इस वजह से वह
टेस्ला पर कम ध्यान दे रहे हैं। इससे पहले Koguan को मस्क का समर्थक माना जाता था। हालांकि, वह अब मस्क के स्थान पर नए CEO की नियुक्ति चाहते हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मस्क ने टेस्ला को अकेला छोड़ दिया है और कंपनी का कोई वर्किंग CEO नहीं है। ट्विटर को लगभग 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद से मस्क बड़ी संख्या में टेस्ला के शेयर्स बेचे रहे हैं। इससे कंपनी के इनवेस्टर्स में नाराजगी है। कंपनी के शेयरहोल्डर्स उन पर ट्विटर पर अधिक ध्यान देने के आरोप लगा रहे हैं।
ट्विटर के लिए मस्क के अप्रैल में बिड देने के बाद से टेस्ला की वैल्यू आधी से अधिक घट गई है। मस्क ने अप्रैल से कंपनी के लगभग 23 अरब डॉलर के
शेयर बेचे हैं। इससे उन्हें ट्विटर को खरीदने की 44 अरब डॉलर की डील के लिए फंड जुटाने में आसानी हो सकती है। टेस्ला के शेयर प्राइस में गिरावट से दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति का मस्क का खिताब भी छिन गया है। फोर्ब्स के अनुसार, मस्क की नेटवर्थ घटकर लगभग 174 अरब डॉलर हो गई है। फ्रांस के बड़े कारोबारी Bernard Arnault ने मस्क को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति का खिताब हासिल किया है।
कुछ बड़ी कंपनियों ने ट्विटर पर विज्ञापन देना बंद कर दिया है। मस्क ने बताया है कि विज्ञापनों में कमी होने से ट्विटर के रेवेन्यू पर बड़ा असर पड़ा है। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि टेस्ला के इनवेस्टर्स के लिए मस्क एक विलेन बन गए हैं। कंपनी के फंडामेंटल मजबूत बने हुए हैं लेकिन ट्विटर पर मस्क के अधिक ध्यान देने से टेस्ला के ब्रांड को नुकसान हो रहा है।