बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ather Energy ने श्रीलंका में अपना बिजनेस शुरू करने की जानकारी दी है। पिछले वर्ष नेपाल में कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री शुरू की थी। श्रीलंका में बिजनेस के लिए कंपनी ने Evolution Auto के साथ टाई-अप किया है। इसका पहला एक्सपीरिएंस सेंटर अगली तिमाही में खोला जाएगा।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका में Ather Energy की डिस्ट्रीब्यूटर Evolution Auto होगी। यह
सेल्स के साथ ही सर्विस को भी संभालेगी। श्रीलंका में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की पहुंच को बढ़ाने के लिए Ather Energy ने फास्ट चार्जिंग नेटवर्क भी शुरू करने की योजना बनाई है। कंपनी ने बताया, "श्रीलंका के मार्केट में बिजनेस शुरू कर हम उत्साहित हैं। नेपाल के बाद यह हमारे इंटरनेशनल बिजनेस का हिस्सा है। EVs के लिए श्रीलंका में दिलचस्पी बढ़ी है। Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को उनके परफॉर्मेंस, डिजाइन और विश्वासनीयता के लिए जाना जाता है।"
पिछले वर्ष नेपाल में पहला इंटरनेशनल आउटलेट खोलने के बाद से Ather Energy ने वहां तीन एक्सपीरिएंस सेंटर और सात फास्ट चार्जिंग ग्रिड शुरू किए हैं। भारत में कंपनी के पास 200 से अधिक एक्सपीरिएंस सेंटर हैं। पिछले वर्ष के अंत में Ather Energy ने दो लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग का आंकड़ा हासिल किया था। कंपनी की फैक्टरी तमिलनाडु के होसुर में है। इस सेगमेंट में
कंपनी का मुकाबला Ola Electric से होता है। Ather Energy में Hero MotoCorp का इनवेस्टमेंट है।
Ather Energy के चार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 450S, 450X, 450 Apex और Rizta हैं। देश में EVs की बिक्री तेजी से बढ़ रही है और इसमें इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का बड़ा योगदान है। पिछले वर्ष कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए अपग्रेड पेश किए थे। इनमें AtherStack 5.0 सॉफ्टवेयर शामिल था, जो कंपनी का का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपग्रेड है। इसका दावा है कि एथरस्टैक 5.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस में भी सुधार करेगा क्योंकि यह बिना डीरेट किए लंबे समय तक स्कूटर से मैक्सिमम टॉर्क निकालने में मदद करता है। हाल ही में कंपनी ने फैमिली स्कूटर Rizta को लॉन्च किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट्स - Rizta S और Rizta Z हैं। इसमें अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में लंबी और चौड़ी सीट है। Rizta S में 2.9 kWh की बैटरी मिलती है। इसकी रेंज लगभग 105 किलोमीटर की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
ये भी पढ़े:
Electric Vehicles,
Range,
Demand,
Speed,
Market,
Features,
Design,
Battery,
Ather Energy,
Sri Lanka,
Export,
Nepal,
TVS Motor,
Factory,
Prices