अमेरिका के प्रेसिडेंट Donald Trump के चीन सहित कुछ देशों पर नए टैरिफ लगाने के फैसले से क्रिप्टो मार्केट में सोमवार को भारी नुकसान था। Bitcoin के प्राइस में कई महीनों की सबसे अधिक गिरावट हुई है। इस सबसे अधिक वैल्यू वाली क्रिप्टोकरेंसी का प्राइस चार प्रतिशत से अधिक घटा है।
इस रिपोर्ट को प्रकाशित किए जाने पर इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज
Binance पर बिटकॉइन का प्राइस लगभग 4.26 प्रतिशत घटकर 95,422 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में 16 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान था। Ether का प्राइस लगभग 2,570 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा Cardano, Polkadot, Cosmos, Litecoin, Solana और BNB सहित कई क्रिप्टोकरेंसीज में गिरावट थी। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन नौ प्रतिशत से ज्यादा गिरकर लगभग 3.03 लाख करोड़ डॉलर पर था।
मार्केट एनालिस्ट्स ने बताया है कि ट्रंप के चीन और मेक्सिको सहित कुछ देशों पर टैरिफ लगाने से
क्रिप्टो मार्केट में लगभग दो अरब डॉलर की बिकवाली हुई है। दुनिया भर में इससे हलचल बढ़ी है। टैरिफ में राहत नहीं मिलने पर क्रिप्टो मार्केट में वोलैटिलिटी जारी रह सकती है। इनवेस्टर्स को बड़ी वैश्विक घटनाओं पर नजर रखने के साथ ही सतर्कता से आगे बढ़ना चाहिए। अमेरिका में क्रिप्टोकरेंसीज के लिए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क तैयार किया जाएगा। ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान Bitcoin का रिजर्व और क्रिप्टो के पक्ष में पॉलिसी बनाने का संकेत दिया था। हालांकि, बिटकॉइन का रिजर्व बनाने की योजना पर फेडरल रिजर्व ने असहमति जताई थी। हाल ही में इस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी ने 1,09,200 डॉलर से अधिक का हाई लेवल बनाया था।
ट्रंप के प्रेसिडेंट बनने के बाद पहले संबोधन में क्रिप्टो का कोई जिक्र नहीं होने से इस मार्केट में गिरावट हुई थी। अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने बताया है कि क्रिप्टोकरेंसीज के लिए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क तैयार करने के उद्देश्य से एक टास्क फोर्स बनाई गई है। अमेरिका की पिछली सरकार ने क्रिप्टो से जुड़ी बहुत सी फर्मों के खिलाफ रूल्स के उल्लंघन का आरोप लगाकर कार्रवाई की थी। इन फर्मों में Coinbase और Kraken शामिल थी। हालांकि, इन फर्मों ने रूल्स तोड़ने से इनकार किया था। इस सेगमेंट में इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ी है। पिछले कुछ सप्ताह में सॉफ्टवेयर मेकर MicroStrategy ने बड़ी संख्या में Bitcoin खरीदे हैं। इस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल रूस की कंपनियां विदेश से कारोबार में भी कर रही हैं।