पिछले कुछ वर्षों में Strategy (पहले MicroStrategy) ने Bitcoin में अपने इनवेस्टमेंट को बढ़ाया है। कंपनी के पास मौजूद बिटकॉइन्स की कुल वैल्यू 62 अरब डॉलर से अधिक की है
पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने बिटकॉइन रिजर्व को तेजी से बढ़ाया है
सबसे अधिक वैल्यू वाली क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की सबसे अधिक होल्डिंग रखने वाली Strategy ने इस टोकन में दोबारा बड़ी खरीदारी की है। इस एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर मेकर ने पिछले सप्ताह 2,932 बिटकॉइन लगभग 26.4 करोड़ डॉलर में खरीदे हैं। इसके साथ Strategy के पास कुल 7,12,647 बिटकॉइन हो गए हैं।
इस अमेरिकी कंपनी के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन, Michael Saylor ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बिटकॉइन की खरीदारी का संकेत दिया था। इसके बाद कंपनी ने एक फाइलिंग में बताया कि उसने 20 जनवरी से 25 जनवरी के बीच 2,932 बिटकॉइन लगभग 26.41 करोड़ डॉलर में खरीदे हैं। इसके लिए 90,061 डॉलर प्रति Bitcoin का औसत प्राइस चुकाया गया है।
Strategy ने कहा है कि इससे पहले दो सप्ताह में बिटकॉइन्स की खरीदारी की वैल्यू की तुलना में उसकी रफ्तार कम हुई है। कंपनी ने इससे पहले प्रत्येक सप्ताह बिटकॉइन की खरीदारी में एक अरब डॉलर से अधिक का खर्च किया था। इस रिपोर्ट को प्रकाशित करने पर क्रिप्टो एक्सचेंज Coinmarketcap पर बिटकॉइन का प्राइस 89,900 डॉलर से कुछ अधिक का था। कंपनी ने बिटकॉइन की पिछली खरीदारी के लिए अपने लगभग 15.7 लाख शेयर्स की बिक्री की है। पिछले कुछ वर्षों में Strategy (पहले MicroStrategy) ने Bitcoin में अपने इनवेस्टमेंट को बढ़ाया है। कंपनी के पास मौजूद बिटकॉइन्स की कुल वैल्यू 62 अरब डॉलर से अधिक की है। इसके लिए प्रति बिटकॉइन लगभग 76,037 डॉलर का औसत प्राइस दिया गया है। Strategy के को-फाउंडर और एग्जिक्यूटिव चेयरमैन, Saylor ने पिछले कुछ वर्षों में कंपनी के बिटकॉइन रिजर्व को तेजी से बढ़ाया है। इसका उद्देश्य कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट की आशंका से निपटना और अपने रेवेन्यू के सोर्स को बढ़ाना है।
पिछले वर्ष की शुरुआत में अमेरिका के प्रेसिडेंट के तौर पर Donald Trump के कार्यभार संभालने के बाद इस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी का प्राइस तेजी से बढ़ा था। हालांकि, पिछले वर्ष अक्टूबर में चीन पर अमेरिका की ओर से भारी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद इस मार्केट में काफी गिरावट हुई थी। ट्रंप को क्रिप्टो सेगमेंट का बड़ा समर्थक माना जाता है। बिटकॉइन ने अक्टूबर में लगभग 1,26,251 डॉलर का हाई बनाया था। इसके बाद से इसका प्राइस 30 प्रतिशत से ज्यादा घटा है। इससे ऊंचे प्राइस पर बिटकॉइन खरीदने वालों को काफी नुकसान हुआ है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
सॉफ्टवेयर मेकर Strategy ने बढ़ाया क्रिप्टो का रिजर्व, 26 करोड़ डॉलर में खरीदे 2,932 बिटकॉइन
नया Aadhaar ऐप लॉन्च, अब घर बैठे मोबाइल नंबर और एड्रेस कर पाएंगे अपडेट, जानें कैसे
1.2 करोड़ यूजर्स, टारगेट से दोगुना कमाई! चीन का ये AI टूल अब Google और OpenAI की सबसे बड़ी टेंशन?