Strategy के को-फाउंडर और एग्जिक्यूटिव चेयरमैन, Michael Saylor ने पिछले कुछ वर्षों में कंपनी के बिटकॉइन रिजर्व को तेजी से बढ़ाया है
इसके बाद कंपनी के शेयर में भी तेजी आई है
क्रिप्टो मार्केट में इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ रही है। एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर मेकर Strategy (पहले MicroStrategy) ने सबसे अधिक वैल्यू वाले क्रिप्टो टोकन Bitcoin में अपने इनवेस्टमेंट को बढ़ाया है। इस अमेरिकी कंपनी ने बताया है कि उसनेे लगभग 1.25 अरब डॉलर के बिटकॉइन खरीदे हैं।
US Securities and Exchange Commission को दी गई एक फाइलिंग में बताया गया है कि Strategy ने पांच जनवरी से 11 जनवरी के बीच 13,627 बिटकॉइन खरीदे हैं। Stocktwits की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इसके लिए फंड का इंतजाम Variable Rate Series A Perpetual Stretch Preferred stock की बिक्री के साथ ही कंपनी के शेयर की बिक्री से किया गया है। इसके साथ Strategy के पास कुल 6,87,410 बिटकॉइन हो गए हैं। इन बिटकॉइन को लगभग 51.8 अरब डॉलर के कुल प्राइस और प्रति बिटकॉइन 75,353 डॉलर की एवरेज कॉस्ट पर खरीदा गया है।
Strategy के को-फाउंडर और एग्जिक्यूटिव चेयरमैन, Michael Saylor ने पिछले कुछ वर्षों में कंपनी के बिटकॉइन रिजर्व को तेजी से बढ़ाया है। इसका उद्देश्य कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट की आशंका से निपटना है। पिछले सप्ताह भी Strategy ने बताया था कि उसने 1,286 बिटकॉइन लगभग 11.6 करोड़ डॉलर में खरीदे हैं। इसके बाद कंपनी के शेयर में भी तेजी आई है। Strategy के पास मौजूद बिटकॉइन्स की मौजूदा वैल्यू लगभग 62 अरब डॉलर की है।
पिछले वर्ष की शुरुआत में अमेरिका के प्रेसिडेंट के तौर पर Donald Trump के कार्यभार संभालने के बाद बिटकॉइन का प्राइस तेजी से बढ़ा था। हालांकि, पिछले वर्ष अक्टूबर में चीन पर अमेरिका की ओर से भारी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद इस मार्केट में काफी गिरावट हुई है। ट्रंप को क्रिप्टो सेगमेंट का बड़ा समर्थक माना जाता है। हाल ही में ट्रंप की कंपनी Trump Media & Technology Group ने बताया था कि वह नया क्रिप्टो टोकन इश्यू करेगी। ब्लॉकचेन पर बेस्ड यह क्रिप्टो टोकन इसके शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। इस टोकन को ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा यह टोकन Cronos ब्लॉकचेन पर ऑपरेट होगा। इसका डिजाइन शेयरहोल्डर्स को रिवॉर्ड के लिए बनाया गया है और इसकी ट्रेडिंग नहीं की जा सकेगी। अमेरिका में इस सेगमेंट के लिए रेगुलेशंस में भी छूट दी गई है। इससे एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF) के जरिए क्रिप्टो मार्केट में इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने बड़ी रकम लगाई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
सॉफ्टवेयर मेकर Strategy ने खरीदे 13,600 से ज्यादा Bitcoin, 1.25 अरब डॉलर की वैल्यू
Amazon Great Republic Day Sale 2026 में iPhone 17 Pro, iPhone 15, Samsung स्मार्टवॉच पर Rs 10 हजार से ज्यादा की छूट!