मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि क्रिप्टो मार्केट को इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से मिलने वाली डिमांड बहुत कम हो गई है। एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर मेकर MicroStrategy जैसे बड़े इनवेस्टर्स ने बिटकॉइन की खरीदारी रोक दी है
क्रिप्टो मार्केट को इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से मिलने वाली डिमांड बहुत कम हो गई है
मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के प्राइस में पिछले कुछ सप्ताह में भारी गिरावट हुई है। इसका असर अन्य क्रिप्टोकरेंसीज पर भी पड़ा है। बिटकॉइन ने अक्टूबर में लगभग 1,26,251 डॉलर का हाई बनाया था। इसके बाद से बिटकॉइन की वैल्यू लगभग 30 प्रतिशत घटी है। इंटरनेशनल बैंकिंग फर्म Standard Chartered ने बिटकॉइन के लिए प्राइस टारगेट को घटा दिया है।
इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज Coinmarketcap पर बुधवार को बिटकॉइन का प्राइस 92,100 डॉलर से कुछ अधिक पर था। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि Standard Chartered ने इस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी के लिए अपने प्राइस टारगेट में कमी की है। इस वर्ष के अंत तक बिटकॉइन के लिए दो लाख डॉलर के पिछले पूर्वानुमान को आधा घटाकर एक लाख डॉलर किया गया है। हालांकि, Standard Chartered ने बिटकॉइन के लिए लॉन्ग-टर्म के पांच लाख डॉलर के पूर्वानुमान को बरकरार रखा है लेकिन इसकी समयसीमा को बढ़ाकर 2028 से 2030 किया गया है।
मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि क्रिप्टो मार्केट को इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से मिलने वाली डिमांड बहुत कम हो गई है। एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर मेकर MicroStrategy जैसे बड़े इनवेस्टर्स ने बिटकॉइन की खरीदारी रोक दी है। इसके अलावा एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) की ओर से इनवेस्टमेंट भी घटा है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका के फेडरल रिजर्व पर राजनीतिक दबाव बढ़ने का भी क्रिप्टोकरेंसी जैसे रिस्क वाले एसेट्स पर असर पड़ रहा है। फेडरल रिजर्व की आगामी मीटिंग में इंटरेस्ट रेट में 0.25 प्रतिशत की कमी होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो क्रिप्टो मार्केट में कुछ तेजी आ सकती है।
अमेरिकी प्रेसिडेंट Donald Trump की फैमिली की वेल्थ पर भी क्रिप्टो मार्केट में गिरावट का बड़ा असर पड़ा है। इस वर्ष की शुरुआत में ट्रंप के अमेरिका प्रेसिडेंट के तौर पर दूसरी बार कार्यकाल संभालने के बाद क्रिप्टो सेगमेंट के पक्ष में कुछ फैसले किए गए हैं। इसके बाद बिटकॉइन सहित क्रिप्टो मार्केट में उछाल आया था। ट्रंप की अक्टूबर में चीन पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद इस मार्केट में भारी बिकवाली हुई थी जिससे बहुत सी क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइस काफी गिरे थे। ट्रंप की कंपनी Trump Media and Technology Group के शेयर प्राइस को भी नुकसान हुआ है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bitcoin में गिरावट का रिस्क, Standard Chartered ने आधा किया प्राइस का टारगेट
Starlink क्या है, कैसे करता है काम? भारत में इसकी कीमत से लेकर फायदे–कमियों तक, यहां समझें सब कुछ