मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में बुधवार को 1.06 प्रतिशत की गिरावट थी। इसका प्राइस लगभग 39,650 डॉलर पर था। पिछले एक दिन में यह लगभग 170 डॉलर गिरा है। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि मार्केट में बिकवाली का दबाव है क्योंकि बिटकॉइन ETF से इनवेस्टमेंट करना आसान हो गया है।
दूसरी सबसे बड़ी
क्रिप्टोकरेंसी Ether में 5.38 प्रतिशत का नुकसान था। इसका प्राइस लगभग 2,213 डॉलर पर था। इसके अलावा Chainlink, Polygon, Litecoin, Cardano, Solana और Ripple के प्राइसेज भी घटे हैं। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.92 प्रतिशत घटकर लगभग 1.55 लाख करोड़ डॉलर पर था।
क्रिप्टो एक्सचेंज BuyUcoin के CEO, Shivam Thakral ने Gadgets360 को बताया, "यूजर्स ने प्रॉफिट बुकिंग के लिए अपनी पोजिशंस लिक्विडेट की हैं और अगली तेजी के पूर्वानुमान के कारण नई पोजिशंस बनाई हैं। बिटकॉइन और Ether में काफी गिरावट आई है और इस वजह से क्रिप्टो मार्केट में कमजोरी है। मार्केट में अगली तेजी अमेरिका में फेडरल रिजर्व के रेट कट की घोषणा के बाद आ सकती है।"
पिछले वर्ष
बिटकॉइन के जरिए पेमेंट लेने वाले वेंडर्स और कारोबारियों की संख्या में भी तेजी आई है। हालांकि, पिछले वर्ष बिटकॉइन के प्राइस में भारी गिरावट आई थी। इसके पीछे क्रिप्टो से जुड़ी बहुत सी फर्मों का दिवालिया होना बड़ा कारण था। पिछले वर्ष के अंत में बिटकॉइन का प्राइस 42,000 डॉलर से अधिक का था। पेमेंट के तौर पर बिटकॉइन को स्वीकार करने वाले कारोबारियों को ट्रैक करने वाले BTC Map से पता चलता है कि पिछले वर्ष के अंत में इन कारोबारियों की संख्या बढ़कर 6,126 पर पहुंच गई। इनमें रेस्टोरेंट, बार, दुकानें और सर्विसेज शामिल हैं। पिछले वर्ष की शुरुआत में इन कारोबारियों की संख्या 2,207 थी। BTC Map ऐसे रीजंस की पहचान करता है जहां प्रति दिन की ट्रांजैक्शंस के लिए खरीदार और मर्चेंट्स बिटकॉइन का इस्तेमाल कर रहे हैं। अमेरिका और यूरोप में ऐसे रीजंस की संख्या अधिक है। इटली में बिटकॉइन को पेमेंट के तौर पर स्वीकार करने वाले कारोबारियों की संख्या 1,000 से ज्यादा और दक्षिण अफ्रीका में लगभग 380 की थी। कई देशों में रेगुलेटरी चुनौतियां कम होने के साथ इन कारोबारियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।