फेसबुक की इस्टेंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप ने हाल ही में एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन मैसेज सहित कई फीचर जोड़े हैं। इनमें फाइल शेयरिंग फीचर भी शामिल है। अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लोकप्रिय ऐप व्हाट्सऐप में आने वाले समय में कुछ और नए फीचर शामिल हो सकते हैं।
फोन राडार की रिपोर्ट के मुताबिक, ''व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड और आईओएस ऐप में जल्द ही 'कॉल बैक' फीचर शामिल होगा। इस फीचर में बस एक बटन पर टैप पर बिना ऐप को खोले यूजर अपने दोस्तों को कॉल वापस कर सकेंगे। यह बटन नोटिफिकेश पैनल में व्हाट्सऐप मिस्ड कॉल नोटिफिकेशन के साथ दिखेगा। इसके अलावा व्हाट्सऐप आईओएस में वॉयसमेल फीचर के भी आने की खबर है। ''
उम्मीद की जा रही है कि वॉयसमेल फीचर के जरिए व्हाट्सऐप यूजर रिकॉर्डिंग कर कॉन्टेक्ट को वॉयसमेल भेज सकेंगे। खबर के मुताबकि, व्हाट्सऐप वॉयस कॉल के दौरान ही वॉयसमेल फीचर दिखेगा।
डॉक्स, शीट और स्लाइड फाइल के अलावा व्हाट्सऐप में पीडीएफ फाइल सपोर्ट शुरू हुआ था। अब इस
रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप में ज़िप फाइल शेयरिंग फीचर भी शामिल होगा। इस फीचर की मदद से यूजर व्हाट्सऐप पर भारी भरकम फाइल भी साझा कर पाएंगे। हमें उम्मीद है कि व्हाट्सैप बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम मेंबर के साथ इन नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर सकता है।
हालांकि, अभी तक जानकारी नहीं मिली है कि व्हाट्सऐप इन फीचर को लॉन्च कब करेगा। लेकिन अगले कुछ हफ्ते में इन फीचर के शुरू होने की उम्मीद है।
पिछले कुछ महीनों में व्हाट्सऐप ने नोटिफिकेशन पैनल से
फटाफट जवाब, टेक्स्ट फॉरमेटिंग (बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट) जैसे फीटर शामिल किए हैं। व्हाट्सऐप मैसेंजर का इनबिल्ट
कैमरा इंटरफेस और आइकन को भी पूरी तरह बदल दिया गया है। इससे पहले, इसी साल व्हाट्सऐप ने दुनिया भर में हर महीने 1 बिलियन एक्टिव यूजर होने का दावा किया था।