व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप में एक बार फिर नया अपडेट जारी हुआ है और इस बार भी यह गूगल प्ले बीटा चैनल पर ही उपलब्ध है। इस नए अपडेट से पहली बार ऐप के कैमरा फीचर में बदलाव हुआ है।
एंड्रॉयड पुलिस की
खबर के अनुसार, व्हाट्सैप मैसेंजर का इनबिल्ट कैमरा फीचर अब नए यूजर इंटरफेस और आइकन के साथ पूरी तरह से बदल गया है। अब बड़े ब्लू कलर शटर बटन की जगह व्हाइट कलर के बड़े बटन ने ले ली है। फ्लैश और कैमरा स्विच बटन के लिए भी नए आइकन देखे जा सकते हैं। पुराने व्हाट्सऐप वर्जन में किसी वीडियो या तस्वीर को शूट करते समय स्क्रीन के ऊपर ''सेंड टू (कॉन्टेक्ट नाम)'' के साथ दिखने वाले बॉक्स से नए वर्जन में पूरी तरह छुटकारा मिल गया है।
इसके साथ ही किसी वीडियो को रिकॉर्ड करने के की थोड़ी सी जानकारी भी यूजर को दी गई है। वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अब यूजर को व्हाइट कलर का शटर बटन दबाकर रखना होगा जो वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू होने के साथ ही रेड हो जाएगा। बटन से हाथ हटाकर वीडियो रिकॉर्डिंग रोकी जा सकती है।
फोटो और वीडियो शेयरिंग इंटरफेस में भी थोड़ा बदलाव हुआ है। बड़े गोल 'सेंड' और 'कैंसल' बटन को अब एक टील-कलर 'सेंड' बटन से रिप्लेस कर दिया गया है। ऐसा ही एक बटन हमें रेगुलर चैट विंडो में भी दिखता है। कैंसल करने के लिए व्हाट्सऐप यूजर को डिस्प्ले पर सबसे ऊपर बायें कोने में दिए बैक बटन का इस्तेमाल करना होगा। कैप्शन बॉक्स को भी नीचे से हटा दिया गया है जिससे यूजर अब पूरी तस्वीर को ठीक से देख पाएंगे।
व्हाट्सऐप का यह नया अपडेट अभी गूगल प्ले पर रेगुलर यूजर के लिए उपलब्ध नहीं है। हालांकि, बीटा टेस्टर नए फीचर के लिए ऐप वर्जन
2.16.4 और
2.16.5 डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही अपडेटेड ऐप गूगल प्ले से ओटीए की तरह भी डाउनलोड किया जा सकता है। एपीके मिरर वेबसाइट द्वारा साझा की गई एपीके फाइल का इस्तेमाल कर भी अपेडेटेड व्हाट्सऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता है।