व्हाट्सऐप पर ग्रुप चैट करने वाले यूज़र के लिए खुशखबरी है। अब किसी भी ग्रुप चैट में 256 यूज़र को जोड़ा जा सकता है। अब तक किसी भी ग्रुप में सर्वाधिक 100 लोग हो सकते थे। हालांकि, नए अपडेट के बाद यह संख्या 256 हो गई है। कंपनी ने एंड्रॉयड के साथ आईओएस यूज़र के लिए भी यह अपडेट जारी किया है। आईओएस पर इस ऐप का 2.12.13 वर्ज़न इंस्टॉल करना पड़ेगा।
एंड्रॉयड ऐप पर यह फ़ीचर v2.12.367 और उसके बाद के वर्ज़न में उपलब्ध है। जिन एंड्रॉयड यूज़र को अपडेट नहीं मिल रहा है, वे कंपनी की वेबसाइट से लेटेस्ट वर्ज़न (v2.12.437) डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इस फ़ीचर को फिलहाल एंड्रॉयड और आईओएस ऐप के लिए ही पेश किया गया है। उम्मीद है कि आने वाले समय में यह विंडोज फोन, ब्लैकबेरी और अन्य प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा।
गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले महीने ही अपने वार्षिक सदस्यता शुल्क 1 डॉलर (करीब 68 रुपये) को खत्म करने की योजना खुलासा किया। इस लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप ने अपनी योजना का खुलासा करते हुए बताया कि सदस्यता शुल्क को आने वाले हफ्तों में हर प्लेटफॉर्म से हटा लिया जाएगा।
अब तक व्हाट्सऐप के कुछ यूज़र को ऐप को एक साल मुफ्त इस्तेमाल करने के बाद वार्षिक शुल्क का भुगतान करना पड़ता था। हालांकि, ज्यादातर यूज़र से यह शुल्क कभी भी नहीं मांगा गया। इसकी जगह हर बार एक साल के लिए मुफ्त सेवा मिलती रही।
इस महीने की शुरुआत में फेसबुक ने खुलासा किया था कि व्हाट्सऐप के मासिक यूज़र की संख्या 100 करोड़ केपार जा चुकी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: