WhatsApp beta for Android v2.26.4.8 में एक पॉप-अप मैसेज देखा गया है, जो ऑप्शनल प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की ओर इशारा करता है।
Photo Credit: Pexels/ Anton
WhatsApp में पर्सनलाइजेशन फीचर्स के लिए पेड प्लान की तैयारी
Meta अपने सोशल प्लेटफॉर्म्स के लिए पेड सर्विसेज पर काम तेज कर रहा है और इसी कड़ी में अब WhatsApp के लिए भी एक नया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान टेस्टिंग स्टेज में पहुंच गया है। हाल ही में सामने आई जानकारी के मुताबिक, WhatsApp Android बीटा में एक ऐसा ऑप्शन देखा गया है, जिससे इशारा मिलता है कि कंपनी यूजर्स को एक्स्ट्रा फीचर्स के बदले सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन देने की तैयारी कर रही है। हालांकि, WhatsApp की कोर मैसेजिंग सर्विस फ्री ही रहने वाली है।
WABetaInfo ने WhatsApp beta for Android v2.26.4.8 में एक पॉप-अप मैसेज देखा है, जो ऑप्शनल प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की ओर इशारा करता है। यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट में है, यानी लेटेस्ट बीटा अपडेट के बाद भी यूजर्स इसे अभी इस्तेमाल नहीं कर सकते। रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp इस सब्सक्रिप्शन को वेटलिस्ट सिस्टम के जरिए रोलआउट कर सकता है।
बताया जा रहा है कि जो यूजर्स वेटलिस्ट जॉइन करेंगे, उन्हें सब्सक्रिप्शन लाइव होने पर नोटिफिकेशन मिलेगा और वे चाहें तो इसे एक्टिवेट कर सकेंगे। शुरुआती तौर पर इस प्रीमियम प्लान में ज्यादा पर्सनलाइजेशन और प्रोडक्टिविटी से जुड़े फीचर्स शामिल हो सकते हैं। फीचर ट्रैकर ने इसके स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं, जिनके अनुसार, इसमें एक्सक्लूसिव स्टिकर्स, नए ऐप थीम्स और तीन से ज्यादा चैट्स को पिन करने की सुविधा दी जा सकती है।
इसके अलावा, WhatsApp कथित तौर पर प्रीमियम यूजर्स के लिए खास चैट रिंगटोन और ऐप आइकन को कस्टमाइज करने का ऑप्शन भी तैयार कर रहा है। इससे यूजर्स को ऐप के लुक और फील पर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी समय के साथ इस प्रीमियम ऑफर को और एक्सपैंड कर सकती है। कुछ फीचर्स फीडबैक के आधार पर बदले या हटाए भी जा सकते हैं।
फिलहाल इस सब्सक्रिप्शन की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि प्राइसिंग अलग-अलग देशों में अलग हो सकती है। WhatsApp ने अभी तक इसके पब्लिक लॉन्च को लेकर कोई टाइमलाइन भी शेयर नहीं की है।
रिपोर्ट में यह भी साफ किया गया है कि यह नया प्रीमियम प्लान WhatsApp के पहले से रिपोर्ट किए गए ad-free प्लान से अलग होगा, जो यूरोप और यूके जैसे क्षेत्रों में Updates टैब से विज्ञापन हटाने पर फोकस करता है। दोनों ही सब्सक्रिप्शन ऑप्शनल बताए जा रहे हैं।
एक हालिया रिपोर्ट में भी सामने आ चुका है कि Meta आने वाले महीनों में Instagram, Facebook और WhatsApp के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मॉडल को ट्रायल के तौर पर पेश करने की तैयारी में है। इन पेड प्लान्स के तहत यूजर्स को एडवांस AI फीचर्स और नए टूल्स का एक्सेस मिल सकता है, जबकि प्लेटफॉर्म्स की कोर सर्विसेज पहले की तरह फ्री ही रहेंगी। इसके अलावा, Meta अपने AI-बेस्ड Vibes वीडियो जनरेशन ऐप से जुड़े फीचर्स के लिए भी अलग सब्सक्रिप्शन टेस्ट करने की योजना बना रहा है, जिसे कंपनी क्रिएटिव AI विजुअल टूल्स के जरिए यूजर्स के आइडियाज को बेहतर तरीके से पेश करने वाला प्लेटफॉर्म बता रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब Aadhaar ऐप से घर बैठे अपडेट करें अपना मोबाइल नंबर, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया
WhatsApp में जल्द पेड सब्सक्रिप्शन, इन फीचर्स के लिए देने होंगे पैसे!
OnePlus 16 लॉन्च होगा 200MP ट्रिपल कैमरा, 240Hz डिस्प्ले के साथ!