Meta ने WhatsApp में Strict Account Settings फीचर अनाउंस किया है, जो एडवांस साइबर अटैक्स से सुरक्षा देता है।
Photo Credit: WhatsApp
नए WhatsApp फीचर के तहत अनजान कॉल्स और अटैचमेंट्स अपने आप ब्लॉक हो जाएंगे
Meta ने WhatsApp यूजर्स की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए एक नया फीचर अनाउंस किया है, जिसे Strict Account Settings नाम दिया गया है। यह फीचर खास तौर पर उन यूजर्स के लिए लाया गया है, जिन्हें उनके काम या पहचान की वजह से एडवांस साइबर अटैक्स का ज्यादा खतरा रहता है, जैसे जर्नलिस्ट, पब्लिक फिगर्स या एक्टिविस्ट्स। Meta का कहना है कि यह फीचर WhatsApp अकाउंट को ज्यादा सख्त सिक्योरिटी सेटिंग्स पर लॉक कर देता है।
Meta के मुताबिक, Strict Account Settings का कॉन्सेप्ट Apple के iOS Lockdown Mode और Android के Advanced Protection जैसा है। इसमें बेहतर सुरक्षा के बदले कुछ ऐप फीचर्स सीमित कर दिए जाते हैं, ताकि स्पायवेयर जैसे एडवांस थ्रेट्स से बचाव किया जा सके। एक बार यह मोड ऑन होने के बाद, अकाउंट की कई सेटिंग्स अपने आप सबसे ज्यादा रिस्ट्रिक्टिव लेवल पर चली जाती हैं।
WhatsApp का कहना है कि इस मोड के एक्टिव होने पर अनजान लोगों से आने वाले अटैचमेंट्स और मीडिया फाइल्स अपने आप ब्लॉक हो जाएंगी। इसके अलावा, अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स साइलेंट कर दी जाएंगी और कुछ अन्य सेटिंग्स भी सीमित होंगी, जिससे ऐप का काम करने का तरीका थोड़ा बदल सकता है। Meta का कहना है कि यह सब कुछ सिर्फ कुछ टैप्स में किया जा सकता है।
WhatsApp में Strict Account Settings को Settings > Privacy > Advanced सेक्शन में जाकर ऑन किया जा सकता है। Meta ने बताया है कि यह फीचर आने वाले कुछ हफ्तों में धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
इसके साथ ही Meta ने यह भी बताया है कि WhatsApp में मीडिया शेयरिंग को और सुरक्षित बनाने के लिए अब Rust प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक, यह किसी भी Rust-आधारित लाइब्रेरी का अब तक का सबसे बड़ा ग्लोबल रोलआउट है। Meta ने बताया कि Rust की मदद से WhatsApp के लिए एक सिक्योर और हाई-परफॉर्मेंस क्रॉस-प्लैटफॉर्म मीडिया लाइब्रेरी तैयार की गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
iPhone 18 की कीमत पर हुआ खुलासा, नहीं होगा iPhone 17 से बहुत ज्यादा महंगा!, जानें क्या है प्लान?
19 हजार MRP वाला 32 इंच स्मार्ट टीवी खरीदें 7500 से सस्ता, देखें Amazon पर 5 सबसे सस्ते TV
WhatsApp नहीं है सुरक्षित, Elon Musk ने उठाया प्राइवेसी पर सवाल