Delhi Blast: WhatsApp नहीं, इस सीक्रेट मैसेजिंग ऐप से चैट कर रहे थें आतंकवादी, भारत में पहले से है बैन!
दिल्ली के Red Fort blast केस में गिरफ्तार डॉक्टरों के नेटवर्क ने अपनी बातचीत के लिए स्विस ऐप Threema का इस्तेमाल किया, जिसे दुनिया के सबसे प्राइवेट मैसेजिंग टूल्स में गिना जाता है। यह ऐप यूजर पहचान के लिए फोन नंबर या ईमेल नहीं मांगता, बल्कि एक यूनिक ID पर काम करता है, जो ट्रेस करना मुश्किल बना देता है। एजेंसियों के अनुसार, आरोपियों ने एक प्राइवेट Threema सर्वर तैयार किया था, जिसके जरिए डॉक्यूमेंट, मैप्स और लोकेशन शेयर की जाती थी। Threema मैसेज को दोनों तरफ से डिलीट करने और कोई मेटाडेटा न रखने की सुविधा देता है, जिस कारण भारत ने 2023 में इसे सुरक्षा जोखिम बताते हुए बैन कर दिया था।