अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Microsoft ने भारत में क्लाउड, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और स्किलिंग में अगले दो वर्षों में तीन अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट करने की योजना बनाई है। कंपनी की नए डेटा सेंटर्स बनाने की भी योजना है। अगले पांच वर्षों में माइक्रोसॉफ्ट लगभग एक करोड़ लोगों को AI स्किल्स की ट्रेनिंग देगी।
कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, Satya Nadella ने बेंगलुरु में माइक्रोसॉफ्ट AI टुअर में बताया, "भारत में हमारे सबसे बड़े एक्सपैंशन की घोषणा करते हुए मैं वास्तव में उत्साहित हूं। Azure कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए हम तीन अरब डॉलर लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी से मुझे मुलाकात का मौका मिला था। उनके सभी उदाहरणों, उनके विजन और वह कैसे AI मिशन को आगे बढ़ाना चाहते हैं, इसे सुनना बहुत अच्छा था।"
भारत में
माइक्रोसॉफ्ट के पास कई स्थानों पर Azure रीजन हैं। नडेला ने बताया कि कंपनी ने Reliance Jio के साथ भी कैपेसिटी बनाई है। दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट के पास 60 से अधिक Azure रीजन और 300 से अधिक डेटा सेंटर हैं। नडेला ने कहा कि भारत में कंपनी को शानदार रफ्तार दिख रही है। देश में टेक्नोलॉजी के बढ़ने की दर हैरतअंगेज है। माइक्रोसॉफ्ट की योजना अगले पांच वर्षों में लगभग एक करोड़ लोगों को AI से जुड़े स्किल्स की ट्रेनिंग देने की है। पिछले वर्ष कंपनी ने ADVANTA(I)GE India कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इसका लक्ष्य इस वर्ष लगभग 20 लाख लोगों को AI स्किल्स की ट्रेनिंग देने का था।
कंपनी ने इस कार्यक्रम के लिए तय अवधि से पहले 24 लाख लोगों को ट्रेनिंग दी है। इस ट्रेनिंग में हिस्सा लेने वालों में लगभग 65 प्रतिशत महिलाएं थी और इसमें शामिल लगभग 74 प्रतिशत लोग टियर दो और तीन शहरों से थे।
बड़ी IT कंपनियों में शामिल Accenture ने भी देश में बड़ी संख्या में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हायरिंग करने की योजना बनाई है। इस कंपनी के लगभग 7.7 लाख इंटरनेशनल वर्कर्स में से तीन लाख से अधिक भारतीय हैं। हाल ही में एक्सेंचर की चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, Julie Sweet ने बताया था, "हम मुख्यतौर पर भारत में हायरिंग कर रहे हैं। हमारी हायरिंग की स्ट्रैटेजी में वास्तव में कोई बदलाव नहीं हुआ है।" उन्होंने कहा था कि एक्सेंचर जेनरेटिव AI में अपनी स्थिति को मजबूत कर रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
ये भी पढ़े:
Technology,
Demand,
Training,
Artificial Intelligence,
Market,
IT,
Government,
Skills,
Microsoft,
Data,
Narendra Modi,
Accenture,
Hiring,
Investment