ATM और UPI से निकाल सकेंगे PF, आ रहा है EPFO 3.0, यहां जानिए 5 बड़े बदलाव
EPFO 2025 में अपना अपग्रेडेड डिजिटल प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 लॉन्च करने जा रहा है। Infosys, Wipro और TCS जैसी बड़ी IT कंपनियां इस प्रोजेक्ट को मैनेज करेंगी। नए सिस्टम में PF विदड्रॉल ATM और UPI से सीधा हो सकेगा। साथ ही ऑनलाइन क्लेम्स और करेक्शन OTP वेरिफिकेशन से आसान होंगे। डेथ क्लेम्स में गार्जियनशिप सर्टिफिकेट की जरूरत खत्म कर दी जाएगी। इस बदलाव से 8 करोड़ मेंबर्स को तेज, ट्रांसपेरेंट और मोबाइल-फ्रेंडली अनुभव मिलेगा।