Wipro ने अपने कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन दफ्तर से काम करने के लिए कहा है। कंपनी ने कर्मचारियों को यह संदेश देने के लिए एक ई-मेल भेजा। COVID-19 के बाद से अभी तक कुछ कंपनियां कर्मचारियों को घर से काम करने की सहूलियत दे रही थी, लेकिन अब इनमें से ज्यादातर कंपनियों ने अपने नियमों में बदलाव करने शुरू कर दिए हैं।
Reuters की
रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को भारत की चौथी सबसे बड़ी IT सर्विस प्रोवाइडर कंपनी, Wipro ने अपने कर्मचारियों को ई-मेल के जरिए बताया कि उन्हें अब हफ्ते में तीन दिन ऑफिस से काम करना होगा। कई कंपनियां अपनी रिमोट वर्क नीतियों में बदलाव कर रही है, जिसका कारण कर्मचारियों के बीच बेहतर संचार और सहयोग को बताया जा रहा है। आसान भाषा में कहे तो कंपनी का मानना है कि ऑफिस से काम करने पर कर्मचारियों के बीच बेहतर संचार होता है और उनका आपस में सहयोग प्रोडक्टिविटी को बढ़ाता है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले हफ्ते, भारत के दूसरे सबसे बड़े सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक Infosys ने कुछ कर्मचारियों को हर महीने दस दिनों के लिए कार्यालय लौटने का आदेश दिया था, जबकि उद्योग के लीडर TCS नेस हफ्ते में पांच दिन कार्यालय से काम करने का आदेश जारी किया था।
Wipro पहले से ही मई से कर्मचारियों को हफ्ते में तीन बार कार्यालय से काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा था, वर्तमान में लगभग 55% वर्कफोर्स इस आदेश का पालन कर रहा है। 30 सितंबर तक, विप्रो ने 244,707 व्यक्तियों को रोजगार दिया। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नए आदेश की तारीख 15 नवंबर रखी है।
6 नवंबर को लिखे एक ईमेल में लिखा गया था कि अगले साल 7 जनवरी से, इस नीति का लगातार उल्लंघन करने वालों को परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं, हालांकि ईमेल में इन दंडात्मक कार्रवाइयों की सटीक जानकारी नहीं दी गई।
रिपोर्ट के अनुसार, ईमेल में कहा गया है, (हिंदी में अनुवादित) "एक वैश्विक संगठन के रूप में, हम स्थानीय कानूनों और समझौतों के अनुरूप अपने दृष्टिकोण को अपनाना जारी रखेंगे।"